अप्रैल, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैंसभी दिखाएं
भटवाड़ी कस्वे के फ्रंट लाइन कोरोना योद्धा सम्मानित
ज्येष्ठ प्रमुख भटवाड़ी मनोज रावत ने कोरोना योद्धाओं को बांटे मास्क, सेनिटाइजर और हेंडवास
पीएचसी भटवाड़ी में कोविड-19 संक्रमण बचाव को लेकर कार्यशाला आयोजित
क्षेप अंकिता राणा ने घर घर जाकर लोगो को बांटे मास्क और साबुन , लोगो से की लोकडाउन का सही तरीके से पालन करने की अपील
सनातन दिव्य सद्भाव मंडल ट्रस्ट के सदस्यों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 21 हजार की धन राशी दी
कोरोना महामारी में मजबूत प्रतिरोधक क्षमता व स्वच्छता अत्यंत महत्वपूर्ण है-  डा0 प्रशांत थपलियाल
विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुले, दोनों धामों में कपाट उद्धघाटन के केवल सीमित तीर्थ पुरोहित ही रहे साक्षी, लोकडाउन का हुआ पूर्णतया पालन
माँ गंगा का जलसा गंगोत्री धाम के लिए रवाना ,रात्रि प्रवास भैरवघाटी में होगा
12 बजकर 20 मिनट पर माँ गंगा की उत्सव डोली गंगोत्री धाम के लिए होगी रवाना
उत्तरकाशी बाईपास बड़ेथी के पास घनघोर अंधरे में ड्यूटी करने को मजबूर है पुलिस,होमगार्ड के जवान
होमगार्ड का जवान ड्यूटी में रहकर कर रहा है स्व निर्मित मास्क बातकर कर रहा है समाज सेवा
कोरोना की लड़ाई में आगे आये कई सामाजि व्यक्ति ,85 वर्षीय बुजुर्ग ने प्रधानमंत्री केयर फंड में कराये 25 हजार रुपये जमा ,पूर्व सैनिक ने 10 हजार दिए प्रधानमंत्री केयर फंड में दान
श्री विश्वनाथ संस्कृत महाविद्यालय उत्तरकाशी के छात्रों से ऑनलाइन अध्यन्न करने की अपील
भटवाड़ी में मित्र पुलिस करा रही है सोशल डिस्टनसिंग का कड़ाई से पालन
लोकडाउन उलंघन मामले में 50 के खिलाफ मुकदमा दर्ज,  प्रतिबंध के बाबजूद भी जखोल मेले में जुटे कई लोग, पांच नामजद समेत 50 लोगो के खिलाफ थाना मोरी में मुकदमा दर्ज
मल्ला गांव का प्यारे लाल है सच्चा कोरोना योद्धा , निस्वार्थ मास्क बांटकर लड़ रहा है कोरोना विजय युद्ध को
शोसल मीडिया में लिखे पत्र पर गंगा विचार मंच के संयोजक ने लिया संज्ञान  ,जल्द कार्यवाही का दिया भरोषा
जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान के निर्देश पर आरसेटी उत्तरकाशी ने प्रशिक्षित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से कोरोना वायरस से बचाव हेतु मास्क बनवाये।
जिला पंचायत अध्यक्ष के निर्देश पर टकनोर क्षेत्र के सभी गांगो में घर घर जाकर बाटे जा रहे हैं मास्क और हाथ धोने के साबुन तथा सेनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है
जनपद उत्तरकाशी की 10 सूत्रीय मांगों को लेकर कॉंग्रेस जिला अध्यक्ष जगमोहन रावत ने सरकार को भेजा ज्ञापन
भाजपा कार्यकर्ताओ ने बांटे मोदी किट, सेनेटाइज व मास्क
लोकडाउन के चलते नही मनाया प्रसिद्ध बैशाखी मेला
कोरोना से निपटने को लेकर ग्राम प्रधान सजग
पूर्व विधायक मालचंद को गांव में जन जागरूकता करना पड़ा महंगा , राजस्व विभाग ने लोकडाउन के उलंघन पर धारा 188 के अन्तर्गग  किया मामला दर्ज
अजीम प्रेम जी फाउंडेशन ने विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से भटवाड़ी के प्रभावित अनुसूचित जाति,निराश्रित विधवा और विकलांग जनों को बांटी रसद
अब भटवाड़ी बाजार में अनावश्यक घूमने वालो की खैर नही, ड्रोन कैमरे से रखी जायेगी नजर
जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने प्रशासन व पुलिस  टीम मेडिकल टीम को तत्काल घटना स्थल के लिए किया  रवाना , रेस्क्यू टीम ने आग पर पाया काबू  
भटवाड़ी :  घर घर जाकर बांटे मास्क और सेनिटाइजर, पोखरी में सेनिटाइजर का छिड़काव
टिहरी : चंबा में पुलिसकर्मियों और स्वास्थ्य कर्मियो को किया सम्मानित
भटवाड़ी : ब्लॉक प्रमुख बिनीता रावत के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय में हुआ सेनिटाइजर छिड़काव
लॉकडाउन के दौरान धैर्य बनाये रखे, हम सबकी एकजुटता और सतर्कता ही इस संक्रामक वायरस पर विजय दिलाएगी  : विजयपाल सजवाण
बन्द्राणी गांव में ग्रामीणों ने चलाया सफाई अभियान और किया सेनिटाइजर का छिड़काव
भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस कार्यकर्ताओ ने घर पर ही मनाया
नगरपालिका चंबा में मजदूरों को बांटी रसद
आज रात्रि को सभी भारतवासी अपनी अखण्डता और एकजुटता का परिचय दे : लोकेंद्र विष्ट
दाने दाने को मोहताज आपदा प्रभावित अनुसूचित जाति के परिवार
उत्तरकाशी : लोक डाउन का उलंघन करने वाले 10 लोग गिरफ्तार
उत्तरकाशी के  10 कैदियों  को  मिली जमानत
खबर का संज्ञान :  डीएम उत्तरकाशी ने जिले के सभी ग्राम प्रधानों को जारी किया पत्र , प्रवासी स्थानीय नागरिकों पर रखे कड़ी नजर , घर मे ही कराए 14 दिन का कवारेंटाइन , पालन न करने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही
लापरवाही : लोक डाउन के बाद गांव लौटे अधिकतर लोग नही कर रहे सरकार की एडवाइजरी का सही पालन , इनकी लापरवाही गांव के अन्य लोगो के लिए बन सकता है खतरे का सबब
भटवाड़ी :  प्रशासन ने असंगठित मजदूरों को बांटी रसद किट
ज़्यादा पोस्ट लोड करें कोई परिणाम नहीं मिला