क्षेप अंकिता राणा ने घर घर जाकर लोगो को बांटे मास्क और साबुन , लोगो से की लोकडाउन का सही तरीके से पालन करने की अपील

उत्तरकाशी



क्षेत्र पंचायत अंकिता राणा और भाजपा नेता विपिन राणा ने अपने क्षेत्र पंचायत क्षेत्र रैथल,बन्द्राणी और नटिन में घर घर जाकर लोगो के हाल जाने तथा मास्क और साबुन वितरित किये और लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया तथा सभी से अपने अपने घरों में रहकर के देश के प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री के आदेशों का निष्ठापूर्वक पालन करने की अपील की और कहा कि जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले तभी हम इस विनाशकारी महामारी को हराने में सफल होने।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार