उत्तरकाशी से धरासू तक 18 होटल व लॉज स्वामियों को बिना पंजीकरण व रेट लिस्ट सत्यापन न किये जाने पर थमाए नोटिस

राजेश रतूडी
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिले में आनेवाले यात्रियों को असुविधा न हो जिसको लेकर जिला प्रशासन मुस्तेद है।  पर्यटक श्रद्धालुओं को असुविधाओँ का सामना न करना पड़े जिसको लेकर गंगा घाटी के 30 होटल का स्थलीय निरीक्षण किया जिनमे 18 होटल स्वामियों को जिला पर्यटन विकास अधिकारी ने बिना पंजीकरण व बिना रेट लिस्ट सत्यापित किये बिना ही होटल चलाये जाने पर नोटिस जारी कर दिए हैं।

बतादे जिला पर्यटन विकास अधिकारी ने उत्तरकाशी से लेकर धरासू तक बिना पंजीकरण व रेट लिस्ट सत्यापित होटल और रेस्टोरेंट्स का स्थलीय निरीक्षण किया जिसमें 18 होटल और लॉज जिनमे से होटल शिव पैलेस,होटल शिवाय इन, होटल अभिनन्दन, होटल नारायण सिंगोटी, होटल कृष्णा पैलेस ज्ञानसू,  होटल श्री गणपति लॉज, होटल गायत्री पैलेस,होटल नमामि गंगे,होटल हरिओम ज्ञानसू, होटल चारवेदास, होटल मां रेणुका, होटल गोविन्द पैलेस,होटल ओम, होटल राजगृह,होटल कृष्णा प्रत्युश,होटल शिवलोक, होटल निर्मल गंगा, होटल रिवर व्यू  डुण्डा जो कि मानकों के अनुरूप नही पाए जाने पर उनको निश्चित समयावधि का नोटिस जारी कर दिया है। समयावधि में मानक पूरे न किये जाने पर 10 हजार का अर्थ दण्ड लगाया जाएगा यदि फिर भी बार बार पुनरावृत्ति होती है तो 1 हजार रुपया प्रतिदिन दण्ड के रूप में देय होगा।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ