जिला पंचायत अध्यक्ष के निर्देश पर टकनोर क्षेत्र के सभी गांगो में घर घर जाकर बाटे जा रहे हैं मास्क और हाथ धोने के साबुन तथा सेनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है

उत्तरकाशी


https://youtu.be/yPcen6FpdPY


जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने सभी जिला पंचायत क्षेत्रो में सेनिटाइजर के छिड़काव करने व क्षेत्रों में ग्रामीणों को मास्क और हाथ धोने के लिए साबुन वितरित करने के निर्देश दिए हैं।


बुदवार को टकनोर क्षेत्र के समाज सेवी सुनील रौतेला ने बताया कि जिला पंचायत की तरफ से टकनोर क्षेत्र में मुखवा,धराली,पुलाली,झाला,सुखी,कुज्जन,तिहार,भंगेली,पाल,बार्सु आदि सभी गांवों में ग्रामीणों को घर घर जाकर सामाजिक दूरी बनाए रखने के प्रति जागरूकता और मास्क व हाथ धोने के साबुन एयर सेनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है ताकि इन क्षेत्रों में कोविड कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके

 


नोट : खबर की वीडियो देखने के लिए ऊपर लिखी यूट्यूब लिंक पर क्लिक करे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार