भटवाड़ी कस्वे के फ्रंट लाइन कोरोना योद्धा सम्मानित

भटवाड़ी



तहसील मुख्यालय भटवाड़ी के फ्रंट लाइन कोरोना योद्धाओं पीएचसी भटवाड़ी , पशु चिकित्सालय भटवाड़ी व कस्वे में मेडिकल स्टोर फार्मशिष्ट,सफाई कर्मचारियों  को ज्येष्ठ प्रमुख मनोज रावत ने माला पहनाकर उनका सम्मान किया गया और सभी को कोरोनाकाल के  समय मे तन मन से काम करने के लिए  धन्यवाद दिया पीएचसी भटवाड़ी के प्रभारी डा0 के एस राणा ने कहा कि ज्येष्ठ प्रमुख की इस पहल से स्वास्थ्यकर्मी उत्साहित है 


नॉट : खबर की वीडियो देखने के लिए नीचे लिखी लिंक को क्लिक करे 


https://youtu.be/iZjKsT4b-Zg


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार