भटवाड़ी कस्वे के फ्रंट लाइन कोरोना योद्धा सम्मानित

भटवाड़ी



तहसील मुख्यालय भटवाड़ी के फ्रंट लाइन कोरोना योद्धाओं पीएचसी भटवाड़ी , पशु चिकित्सालय भटवाड़ी व कस्वे में मेडिकल स्टोर फार्मशिष्ट,सफाई कर्मचारियों  को ज्येष्ठ प्रमुख मनोज रावत ने माला पहनाकर उनका सम्मान किया गया और सभी को कोरोनाकाल के  समय मे तन मन से काम करने के लिए  धन्यवाद दिया पीएचसी भटवाड़ी के प्रभारी डा0 के एस राणा ने कहा कि ज्येष्ठ प्रमुख की इस पहल से स्वास्थ्यकर्मी उत्साहित है 


नॉट : खबर की वीडियो देखने के लिए नीचे लिखी लिंक को क्लिक करे 


https://youtu.be/iZjKsT4b-Zg


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

हिन्दू जनाक्रोश रैली में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोक झोक ,स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिसकर्मी व प्रदर्शनकारी चोटिल

जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में 10 बेड का रेस्पिरेटरी वार्ड का हुआ उदघाटन