होमगार्ड का जवान ड्यूटी में रहकर कर रहा है स्व निर्मित मास्क बातकर कर रहा है समाज सेवा

भटवाड़ी



इस कोरोना महामारी ने खाकी वर्दी के मायने ही बदल दिए है जहा पहले लोगो में खाकी वर्दी वालो के प्रति अनेक भ्रांतियां थी वही आज खाकी वर्दी वालो ने अपने कारनामो से लोगो के दिलो में जगह बना ली है जिसका जीता जागता उदाहरण जखोल गांव निवासी होमगार्ड अजयपाल रावत भटवाड़ी पुलिस चौकी में तैनात ने किया है।


आपको बता दे होमगार्ड की नोकरी यानी अल्प वेतन भोगी अपनी छोटी सी तनख्वा में इस होम गार्ड के जवान ने घर मे कपड़ा लेजाकर 200 से ऊपर मास्क घर मे निर्मित कर जिन लोगो के मास्क नही पहने है उन्हें ड्यूटी के दौरान मास्क बांट रहा है ताकि लोगो मे कोविड कोरोना का वायरस का संक्रमण न फैल सके इस होमगार्ड के जवान ने यह सावित कर दिया है कि इसके द्वारा निष्ठा पूर्वक ड्यूटी ही नही की जाती है बल्कि ड्यूटी में रहकर समाज सेवा भी की जा सकती है केवल मन मे समाज सेवा का जज्बा होना चाहिए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

हिन्दू जनाक्रोश रैली में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोक झोक ,स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिसकर्मी व प्रदर्शनकारी चोटिल

जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में 10 बेड का रेस्पिरेटरी वार्ड का हुआ उदघाटन