भटवाड़ी में मित्र पुलिस करा रही है सोशल डिस्टनसिंग का कड़ाई से पालन

भटवाड़ी


https://youtu.be/Zhw578Ys_-k


उत्तराखंड की मित्र पुलिस अपराधियों के लिए सख्त ,आपदाओं में देवदूत ,बेसहाराओं के लिए सहारा और नियम पालन में कड़ी जिसकी बानगी भटवाड़ी कस्वे में देखी जा सकती है।


आपको बता दे भटवाड़ी कस्वे में कुछ दिनों से पुलिस 7 बजे से 1 बजे तक सोशल डिस्टनसिंग का पालन कराए  जाने के लिए कड़ी दिखाई दे रही है पुलिस के द्वारा सार्वजनिक स्थानों में सोशल डिस्टनसिंग का पालन न करने वालो और अनावश्यक बाजार में घूमने वालो के साथ कड़ाई से पेस आ रही है तथा शोसल डिस्टनसिंग का पालन न करने पर लोकडाउन के बाद कई दुकानों में भीड़भाड़ होने पर चालान काटकर चेतावनी दी है यदि दुबारा दुकानों में भीड़भाड़ दिखी जाती है तो उसके खिलाप कड़ी कार्यवाही की जाएगी इसके अलावा सस्ते गल्ले की दुकान पर भी भटवाड़ी चौकी प्रभारी अश्वनी बलूनी स्वयं सोशल डिस्टनसिंग का कड़ाई से पालन करवाते नजर आ रहे हैं।

 

नॉट : खबर की वीडियो देखने के लिए ऊपर लिखी लिंक को क्लिक करे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार