उत्तरकाशी में एक दम्पति जोड़े ने अलग अलग रस्सी के फन्दों से झूलकर अपनी जीवन लीला की समाप्त

गंगोत्री मेल ब्यूरो
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी  में एक दम्पति  ने  कमरों में फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से उत्तरकाशी  शहर में सनसनी फैल गई।   मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पुलिस दोनों का पोस्टमार्टम करने की प्रकिया में जुट कर कारण का पता लगाने में जुट गयी है।  

बतादे रामलीला मैदान के नजदीक रहने वाले शेर खान पुत्र खान मोहम्मद 35 वर्ष और उसकी पत्नी ममता लगभग 30 साल ने मंगलवार की दोपहर फंदे से झूलकर आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।। शेर खान रामलीला मैदान में जूस बेचता था

 इस घटना से मृतकों के घरों के आसपास मोहल्ले में सनसनी फैल गयी है। शेरखान के भाई जावेद खान ने बताया कि एक डेड साल पहले ही शेरखान ने अंतरजातीय प्रेम विबाह किय था। इस घटना की जानकारी उन्हें लोगो से मिली है वे सुबह से ही अपनी दुकान पर काम कर रहे थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

हिन्दू जनाक्रोश रैली में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोक झोक ,स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिसकर्मी व प्रदर्शनकारी चोटिल

जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में 10 बेड का रेस्पिरेटरी वार्ड का हुआ उदघाटन