दाने दाने को मोहताज आपदा प्रभावित अनुसूचित जाति के परिवार

उत्तरकाशी


https://youtu.be/rBo6M-wWN-s


वर्ष 2010 की आपदा में वेघर हुए भटवाड़ी गांव के अनुसूचित जाति के परिवारों को इस समय लोक डाउन के कारण आपदा की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है इन परिवारों का आपदा ने आशियाने तो पहले ही छीन चुके हैं किन्तु कोरोना महामारी के कारण इनकी रोजी रोटी पर भी संकट आ पड़ा है इनमे से अधिकतर परिवार ऐसे है जो दिन में मेहनत मजदूरी करने के बाद तब साम को खाने को मिलता है। इनके पास सरकारी सस्ते गले की दुकान से राशन खरीदने के लिए तक के लिए पैसे नही है इस वावत जब तहसीलदार प्रेम सिंह रावत से दूरभाष पर बात की तो उन्होंने भी सरकारी गाइडलाइन का हवाला देकर कहा कि पहले उन लोगो को राहत दी जा रही है जिनके पास राशन कार्ड नही है इनके पास राशन कार्ड तो है मगर राशन खरीदने के लिए पैसे नही है। ग्राम प्रधान रीता रतूड़ी, अरविंद रतूड़ी ने प्रशासन से इनको तत्काल राहत देने की मांग की है


खबर की वीडियो देखने के लिए ऊपर लिंक को क्लिक करे


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

हिन्दू जनाक्रोश रैली में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोक झोक ,स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिसकर्मी व प्रदर्शनकारी चोटिल

जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में 10 बेड का रेस्पिरेटरी वार्ड का हुआ उदघाटन