दाने दाने को मोहताज आपदा प्रभावित अनुसूचित जाति के परिवार

उत्तरकाशी


https://youtu.be/rBo6M-wWN-s


वर्ष 2010 की आपदा में वेघर हुए भटवाड़ी गांव के अनुसूचित जाति के परिवारों को इस समय लोक डाउन के कारण आपदा की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है इन परिवारों का आपदा ने आशियाने तो पहले ही छीन चुके हैं किन्तु कोरोना महामारी के कारण इनकी रोजी रोटी पर भी संकट आ पड़ा है इनमे से अधिकतर परिवार ऐसे है जो दिन में मेहनत मजदूरी करने के बाद तब साम को खाने को मिलता है। इनके पास सरकारी सस्ते गले की दुकान से राशन खरीदने के लिए तक के लिए पैसे नही है इस वावत जब तहसीलदार प्रेम सिंह रावत से दूरभाष पर बात की तो उन्होंने भी सरकारी गाइडलाइन का हवाला देकर कहा कि पहले उन लोगो को राहत दी जा रही है जिनके पास राशन कार्ड नही है इनके पास राशन कार्ड तो है मगर राशन खरीदने के लिए पैसे नही है। ग्राम प्रधान रीता रतूड़ी, अरविंद रतूड़ी ने प्रशासन से इनको तत्काल राहत देने की मांग की है


खबर की वीडियो देखने के लिए ऊपर लिंक को क्लिक करे


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार