मल्ला गांव का प्यारे लाल है सच्चा कोरोना योद्धा , निस्वार्थ मास्क बांटकर लड़ रहा है कोरोना विजय युद्ध को

भटवाड़ी


https://youtu.be/UiJ4JH0bP4g



अगर किसी के अन्दर सेवा भाव और देश प्रेम का जज्बा हो तो ऐसा हो जैसा मल्ला गांव के प्यारे लाल के अंदर है। यह इंसान कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए विभिन्न जगहों पर जाकर निस्वार्थ मास्क बाटकर कोरोना पर विजय की लड़ाई  में सरकार का साथ दे रहा है। "गंगोत्री मेल" की टीम का ऐसे कोरोना योद्धा को सलाम


आपको बता दे प्यारे लाल की, तहसील मुख्यालय भटवाड़ी से 3 किमी पहले मल्ला स्टेशन पर एक छोटी सी टेलरिंग की दुकान है जिससे वह अपने परिवार का भरण पोषण करता है। ज्यादा अच्छी आर्थिक स्थिति न होने के बावजूद भी यह आदमी अपनी दुकान में बच्चे हुए कपड़े के टुकड़ों का सदुपयोग करके मास्क बनाकर लोगो को बांट रहा है ताकि लोग कोरोना संक्रमण से बचे रहे यह इसकी देश भक्ति और सेवा भाव नही है तो क्या है। और इसके एवज में ये अपने इस काम का प्रचार प्रसार भी नही चाह रहा है काफी कहने पर कैमरे के आगे बोलने को तैयार हुआ। अपने इस कृत्य से ये आदमी आज क्षेत्र में ही नही समूचे देश मे प्रेरणा का स्रोत बन गया है। देश का हर नागरिक यदि निस्वार्थ भाव से ऐसे ही योगदान दे तो भारत वर्ष से कोरोना को भगाने में ज्यादा समय नही लगेगा।

 

नॉट : खबर की वीडियो देखने के लिए ऊपर लिखी हुई लिंक को क्लिक करे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार

भटवाड़ी : भालू के हमले से महिला घायल ,जिला अस्पताल के लिए किया रेफर