क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी व पूर्ति निरीको की लड़ाई डीएम दरवार में। पूर्ति निरीक्षकों ने क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी आरती भट्ट व मनोज सोनी के स्थानांतरण की माँग की

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी का पूर्ति विभाग इन दिनों चर्चाओं में है। लगता है पूर्ति विभाग में लंबे समय से कुछ ठीक ठाक नही चल रहा है। जिले के क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी व  पूर्ति निरीक्षको की लड़ाई अब डीएम दरवार में पहुँच चुकी है।  
क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी आरती भट्ट व मनोज सोनी के खिलाफ उत्तरकाशी जिले के सभी पूर्ति निरीक्षक लामबन्द हो गए हैं। जिलाधिकारी को पत्र लिखकर इन्हें अन्यत्र स्थानांतरित करने की माँग की हैं। स्थानांतरित न किये जाने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी भी दी है।
आपको बतादे गत  23 जुलाई को क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी आरती भट्ट ने ज्ञानसू राशन गोदाम में निरीक्षण किया निरीक्षण में सहयोग न मिलने पर उन्होंने राशन गोदाम को सीज कर दिया था। डीएम ने संज्ञान लेते हुए एसडीएम भटवाड़ी को जाँच सौपी, 25 जुलाई को एसडीएम भटवाड़ी चतर सिंह ने गोदाम में जाकर जाँच की और जाँच रिपोर्ट डीएम को दे दी है। इसी बीच जिले के सभी पूर्ति निरीक्षक ज्ञानसू गोदाम में तैनात बिजेंद्र नाथ के पक्ष में उतरकर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी आरती भट्ट व मनोज सोनी के खिलाफ लामबन्द हो गए हैं। पूर्ति निरीक्षको का कहना है कि क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मनोज सोनी ने जून माह में बड़कोट गोदाम में कुछ इसी तरह का किया था। जिसकी एसडीएम बड़कोट ने जाँच कर निस्तारण भी किया जा चुका है।

दोनों ही क्षेत्रीय खाद्य अधिकारीयों को अन्य तवादला करने को लेकर जिले के पूर्ति निरीक्षक जिला प्रशासन पर दबाव बना रहे हैं। अब देखना यह होगा कि एसडीएम भटवाड़ी की जाँच रिपोर्ट में क्या निकलता है ये तो खुलासा होने के बाद ही पता चलेगा फिलहाल खाद्य अधिकारी आरती भट्ट के राशन गोदाम के निरीक्षण करने से आम जन मानस के दिलो में दबी हुई उम्मीदों को हवा दे दी है। अब सबकी टकटकी जिला प्रशासन पर है । क्या कार्यवाही होती है।







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ