सनातन दिव्य सद्भाव मंडल ट्रस्ट के सदस्यों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 21 हजार की धन राशी दी

उत्तरकाशी



सनातन दिव्य सद्भाव मंडल के सदस्य इस संकटकाल में उत्तराखंड सरकार हो हर जगह से यथा सम्भव धन राशी एकत्रित कर संस्था के सदस्यों  के द्वारा धर्मपुर विधायक विनोद चमोली को कोरोना महामारी से निपटने के लिए  मुख्यमंत्री  राहत कोष के लिए इक्कीस हजार रुपये की धन राशी भेंट की उक्त जानकारी संस्था के संस्थापक शांति भाई "मानस प्रेमी" ने दी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार