जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में तीमारदार और डॉक्टर के बीच हाथापाई

राजेश रतूड़ी 
उत्तरकाशी : जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में सीएमएस डॉ एस0डी0 सकलानी और तीमारदार आकाश चौहान के बीच हाथापाई का मामला सुर्खिया बना हुआ है।
आपको बतादे विकासखण्ड भटवाड़ी के दूरवर्ती गाँव तिहार निवासी आकाश चौहान अपनी बहिन के इलाज करवाने के लिए मंगलवार को जिला अस्पताल पहुँचा अस्पताल में मरीज को डॉ0 खुशबू पुजारी को दिखाया मामला सर्जरी का होने के कारण उन्होंने डॉ एस0डी0 सकलानी को रेफर किया। तीमारदार आकाश का कहना है कि मेरी बहिन लगातार दर्द से कराह रही थी कई बार इधर उधर चक्कर काटने के बाद डॉ सकलानी देर से मरीज को देखने अस्पताल पहुँचे देर से पहुँचने पर  मेने अस्पताल से नदारद रहने और डॉ की क्या ड्यूटी है उनसे यह बात पूछी तो इतने में ही डॉ सकलानी का गुस्सा सातवे आसमां पर पहुंच गया और उन्होंने मुझे थप्पड़ जड़ दिया में भी चुप नही रहा मेने भी डॉ सकलानी को थप्पड़ जड़ दिया किसी तरह से दोनों का बीच बचाव हुआ। वही सीएमएस डॉ एस0डी0 सकलानी का कहना है कि तीमारदार आकाश ने उनके साथ अत्यधिक बध सलूकी की जिस पर उन्हें गुस्सा आ गया था।
अब मामला पुलिस जाँच का है बहरहाल जिला चिकित्सालय में कर्मचारियों का तीमारदारों के साथ भिड़ने का यह पहला मामला नही है। इस तरह के वाक्यों से जनता के बीच जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी का गलत संदेश जा रहा है।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ