ज्येष्ठ प्रमुख भटवाड़ी मनोज रावत ने कोरोना योद्धाओं को बांटे मास्क, सेनिटाइजर और हेंडवास

भटवाड़ी



ज्येष्ठ प्रमुख भटवाड़ी मनोज रावत ने आज तहसील मुख्यालय में काम कर रहे कोरोना योद्धाओं को मास्क,सेनिटाइजर और हेंडवास वितरित किये उनके द्वारा पुलिस चौकी,तहसील प्रशासन,बैंक कर्मचारियों, दुकानदारों और आम राहगीरों को मास्क पहनाए गए और सभी को सेनिटाइजर व हेंडवास वितरित कर लोगो को कोरोना वायरस से बचने का संदेश दिया गया। तथा कस्वे में रहने वाले सभी लोगो से सामाजिक दूरी बनाए जाने तथा बाहर निकलने पर बिना मास्क पहनकर न निकलने की अपील की।


नॉट : खबर की वीडियो देखने के लिए नीचे लिखी लिंक को क्लिक करे।


https://youtu.be/eeX2fIC_wz8


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार