संदेश

सितंबर, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

धराली आपदा के चलते नटीन गाँव मे सादगी से मनाया गया विश्व पर्यटन दिवस

चित्र
गंगोत्री मेल ब्यूरो   उत्तरकाशी  : भटवाड़ी विकासखंड के अंतर्गत पर्यटन गांव नटीन में विश्व पर्यटन दिवस को समूचे उत्तराखंड  व निकटवर्ती ग्राम धराली आपदा के चलते सादगी पुर्ण तरीके से मनाया गया कार्यक्रम के शुभारंभ होने से पहले धराली आपदा में मृतक हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी  गयी इसके पश्चात स्वर्गीय चंदन सिंह राणा के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भी याद कर श्रद्धांजलि दी गयी । कार्यक्रम में क्षेत्र के आराध्य देव सोमेश्वर देवता की देवड़ौली ने  ग्रामीणों को सुख समृद्धि का आशीर्वाद दिया। नटीन में आयोजित कार्यक्रम में पारंपरिक रासौ तांदी नृत्य मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा।  शनिवार को पर्यटन समिति नटीन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उच्च हिमालय क्षेत्र के बुग्यालों से लाए गए दुर्लभ  फूलों को गांव के चौक मैं सजाकर  फेलाया गया  समेश्वर देवता के छूने के बाद इन्हें सभी ग्रामीणों को प्रसाद स्वरूप भेंट किया गया है। इसके बाद ग्रामीणों ने ढोल  दमाऊ  की थाप पर भगवान सोमे...

जोशियाड़ा : भगवती जागरण मे माता के जयकारों के साथ भजन कीर्तन में देर रात तक झूमे श्रद्धालु

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी : व्यापार मंडल जोशियाड़ा के तत्वावधान में नवरात्र के अवसर पर भगवती जागरण का आयोजन किया गया जिसमें सहारनपुर से आई जागरण टीम के भजनों और गायन पर देर रात तक भक्तों ने माता के जयकारों के साथ भजन कीर्तन कर जमकर झूमे  I  व्यापार मंडल  जोशियाड़ा के द्वारा आयोजित भगवती जागरण में बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी ममता पंवार ने शिरकत किया । जागरण की शुरुआत  जोशियाड़ा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के द्वारा भगवती दुर्गा की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलित कर हुआ इसके पश्चात सहारनपुर से आए मिंकल छाबड़ा की टीम ने भगवती के भजनों पर जागरण में भक्तों को देर रात तक घूमने को मजबूर किया जिससे   जोशियाड़ा क्षेत्र का माहौल रात भर भक्ति मय बना रहा | भगवती जागरण में आसपास के क्षेत्र से सैकड़ो की संख्या में भक श्रद्धालु जागरण पंडाल में मौजूद रहे1  जागरण के अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष उत्तम गुसाई, क्षेत्र पंचायत सदस्य शंकर सिंह, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख महेंद्र महर्षि, गिरीश रमोला,जिला व्यापार संघ  ...

सीएचसी पुरोला में विशेषज्ञ चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजित

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी :  सेवा पर्व के अवसर पर "स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहतबृहस्पतिवार को ब्लॉक पुरोला के उपजिला चिकित्सालय में   "वृहद विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन विधायक पुरोला  दुर्गेश्वर लाल व पुरोला नगर पालिका अध्यक्ष बिहारी लाल आदि जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में  किया गया। स्वास्थ्य सेवा पखवाड़े के तहत समाज कल्याण एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आतिथि तक लगभग 310 दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए जा चुके हैं साथ ही दिव्यागजनों को सहायक उपकरण भी बांटे गए।           उपजिला चिकित्सालय पुरोला में आयोजित विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर में जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी व उपजिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा आम जनमानस को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई। शिविर में आए लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सकों ने नेत्र रोग, ई एन टी, हड्डी रोग, मनोचिकित्सक रोग आदि सेवाएं प्रदान करने के साथ ही स्वास्थ्य परामर्श, काउंसलिंग एवं निशुल्क दवाईयां वितरित की गई।  ...

सिविल जज सीनियर डिवीजन जयश्री राणा की अदालत ने वर्तमान ब्लॉक प्रमुख प्रमुख पुरोला निशिता पवार के अधिकारों पर लगाई रोक

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी :  नव निर्वाचित  पुरोला ब्लॉक प्रमुख  निशिता पवार के अधिकारों पर याचिका कर्ता श्रीमती आंचल की पिटीशन पर सुनवाई करते हुए सिविल जज सीनियर डिवीजन जिला न्यायालय उत्तरकाशी  की अदालत ने पूर्ण फैसले तक  रोक  लगाकर सत्ता के गलियारों में हलचल पैदा कर दी है l    जिला न्यायालय उत्तरकाशी में अधिवक्ता बीएस मटूड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को  बताया कि जिला न्यायालय उत्तरकाशी में सिविल जज सीनियर डिवीजन जयश्री राणा की अदालत में चुनाव संबंधी याचिका  की सुनवाई करते हुए ऐतिहासिक फैसला दिया है | उन्होंने बताया कि ब्लॉक प्रमुख का पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित था  जिसमें याचिका कर्ता आंचल के द्वारा रिटर्निंग ऑफिसर पुरोला को 11 अगस्त 2025 को पत्र लिखकर अवगत कराया गया था कि विपक्षी श्रीमती निशिता पवार के सभी दस्तावेज एस टी के बने हैं l नाम में कलमी भूल होने के  कारण रिटर्निंग ऑफिसर ने यह बताया कि जिस नाम पर आवेदन कर्ता आंचल के द्वारा एतराज किया। जा रहा है इस नाम से पुरोला ब्लॉक प्रमुख पद पर कोई ...

यूके ट्रिपल एससी पेपर लीक मामले की चिंगारी भड़की उत्तरकाशी में, बेरोजगार युवाओं ने किय सरकार के खिलाफा जमकर प्रदर्शन

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी : uksssc पेपर लीक मामले की आचँ देहरादून से चलकर उत्तरकाशी पहुंच गई है | बुधवार को उत्तराखंड क्रांति दल के बैनर तले बेरोजगार युवा संघ के कार्यकर्ताओं ने डीएम उत्तरकाशी के माध्यम से ज्ञापन भेज कर  पेपर लीक मामले में अपना विरोध प्रदर्शन कर पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच करने की मांग की है l     तय कार्यक्रम के अनुसार उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ता व बेरोजगार युवा संघ के कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में एकत्र होकर उत्तरकाशी शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए पेपर लीक मामले में वर्तमान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर  जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया I बेरोजगार संघ के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर डीएम उत्तरकाशी प्रशांत आर्य के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर यूके ट्रिपल एससी पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच कर रविवार को भी ट्रिपल एससी पेपर को निरस्त करने की मांग की है | युवाओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंच कर मौजूदा सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया I प्रदर्शन में उत्तरकाशी जिले से भारी संख्या में बेरोजगार युवाओ ने...

जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में स्वास्थ्य कर्मी ओपीडी का बहिष्कार कर बैठे धरने पर

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी : जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में चिकित्सकों एवं अन्य कर्मचारियों ने ओपीडी का बहिष्कार कर धरने पर बैठ गए  जिससे दूर दराज से आए मरीज को खासी दिक्कतों  का सामना करना पड़ा | एसडीएम भटवाड़ी शालिनी नेगी एवं कोतवाल भावना केथोला ने मौके पर पहुंचकर स्वास्थ्य कर्मियों को काफी समझाने का प्रयास किया किंतु स्वास्थ कर्मी चिकित्सक के साथ हुई  अभद्रता को लेकर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे | वहीं दूसरी ओर संगठन से जुड़े अन्य पदाधिकारी  स्वास्थ्य कर्मियों का धसे पर बैठने को गलत बताया है      आपको बता दें गत दिवस एक महिला अपने बच्चों का इलाज करवाने जिला अस्पताल पहुंची तो उन्होंने देखा कि बाल रोग विशेषज्ञ के चेंबर में पर्ची आगे पीछे कर उस महिला के बाद आए लोगों को चिकित्सक द्वारा पहले देखा गया जिससे महिला का गुस्सा सातवे आसमान पर पहुंचा  और महिला  अस्पताल में हंगामा करने लगी जिला अस्पताल उत्तरकाशी में चिकित्सकों के चेंबर में पर्ची आगे पीछे करने को लेकर यह कोई पहली घटना नहीं है आए दिन छुटपुट घटनाएं होती रहती है...

वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के लिए 20 व पं. दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास योजना कें लिए 28 आवेदकों का साक्षात्कार हुआ

चित्र
 राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी :     सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभागार में पर्यटन विभाग द्वारा संचालित ’दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास होम स्टे' और 'वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना' के तहत डीएम प्रशांत आर्य   जिला स्तरीय योजना क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण समिति की अध्यक्षता की।  बैठक  लेते हुए डीएम ने विभिन्न योजनाओं के लिए इच्छुक आवेदकों के साक्षात्कार लिए। इस दौरान उन्होंने आवेदनों की गहन समीक्षा के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।   ‘होम स्टे‘ योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में घर को होमस्टे के रूप में विकसित करने के इच्छुक आवेदकों से साक्षात्कार किया गया। जिलाधिकारी ने उन्हें होमस्टे के संचालन, पर्यटकों की सुविधा, पार्किंग और स्थानीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव दिए और योजनाओं के नियमानुसार कारवाई करने के निर्देश दिए। 'वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना' के अंतर्गत पर्यटन से संबंधित व्यवसायों जैसे कि टैक्सी सेवा, गेस्ट हाउस निर्माण और साहसिक गतिविधियों ...

रक्तदान शिविर आयोजित 7 लोगों ने किया रक्तदान 71 रक्तदातों का हुआा पंजीकरण

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी  :  जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में "सेवा पर्व" स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा "स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान  के तहत रक्तदान शिवरों  का आयोजन किया जा रहा है जिसमें रविवार को जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी के ब्लड बैंक अनुवाद मैं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष उत्तरकाशी व विशिष्ट अतिथि के रूप में सीएमओ डॉ वीएस रावत, सीएमएस डॉ प्रेम पोखरियाल  के द्वारा रिबन काटकर रक्तदान शिविर का विधिवत उद्घाटन किया गया है जिसमें 7 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया एवं 71 लोगों ने अपना पंजीकरण करवाया जिनमें 2 महिला  एवं 51 पुरुष रक्तदाताओं शामिल रहे  शिविर के दौरान  नगर पालिका अध्यक्ष एवं सीएमओ उत्तरकाशी सीएमएस के द्वारा सभी रक्तदाताओं को सम्मान पत्र से सम्मानित किया। गया I रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं में सुनील चौहान ,सार्थक शर्मा सुमन सुनील चौहान मोहम्मद अब्बास नीरज बद्री पूनम उनियाल आदि रक्तदाताओं ने रक्तदान किया I   शिविर में के दौरान   हरदेव,करण रा...

सीनियर सिटीजन को साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता को लेकर पुलिस कप्तान ने आयोजित किया जनसंवाद कार्यक्रम

चित्र
राजेश रतूड़ी   उत्तरकाशी  :   उत्तरकाशी कोतवाली  मे  आयोजित जन जागरुकता चौपाल में सीनियर सीटिजन तथा आम जन मानस को साईबर अपराधों के प्रति जन  जागरूक किया कार्यक्रम में   उत्तरकाशी शहर के प्रबुद्ध जनों ने प्रतिभा किया जिसमें पुलिस कप्तान उत्तरकाशी सरिता डोबा ल ने सभी को साइबर अपराध के प्रति सजग और सचेत रहने की अपील की है   I जनता और पुलिस के बीच बेहतर तालमेल तथा कम्यूनिटी पुलिस के अंतर्गत जनजागरुकता चौपाल आयोजित की गयी। कार्यक्रम में एसपी सरिता डोबाल ने सीनियर सीटिजन व आम जनमानस को साईबर अपराध के प्रति सचेत करते हुये सभी को डिजिटल जमाने में सचेत रहने तथा ऑनलाईन लेनदेन करते समय सतर्कता बरतने की हिदायत दी ।  उन्होंने सानियर सीटिजन तथा जनता से सीधे संवाद कर उनकी शिकायत व समस्याओं को सुना , बेहतर पुलिसिंग को लेकर  जनता के गणमान्य लोगों से सुझाव मांगे l चौपाल में उपस्थित जनता के संभ्रान्त लोगों ने एसपी से उत्तरकाशी में नशे को जड़ से खत्म करने की अपील की  साथ ही शहर में ट्रैफिक से सम्ब...

उत्तरकाशी में 74 वीं तथा (गढ़वाली बोली भाषा में पांचवीं बार) मंचन की जा रही रामलीला का हुआ शुभारंभ

चित्र
राजेश रतूड़ी   उत्तरकाशी  :  श्री आदर्श रामलीला समिति {रजि०}, उत्तरकाशी के द्वारा सन् 1952 से लगातार {बाड़ाहाट}, उतरकाशी की ऐतिहासिक रामलीला मंचन का आयोजन किया जाता रहा है |  गौरवमयी 74वीं एवं { पांचवी  गढ़वाली बोली~भाषा} में रामलीला का 17 सितंबर से शुभारंभ हो गया है  जिसका समापन 02 अक्टूबर को राम राज्याभिषेक के के साथ किया जाएगा रामलीला का समय  प्रतिदिन 7:30 बजे सांय को शुरू कर दिया जाएगा l  रामलीला उद्घाटन के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में    केदार मंदिर उत्तरकाशी के महंत  राघवानंद दास महारा , श्री विश्वनाथ मंदिर उत्तरकाशी के महंत  जयेंद्र पुरी  और नगर पालिका की सभासद  संतोषी राणा  ने शिरकत किया  |       पहले दिन की  रामलीला में श्रीराम जन्म, तड़िका सुबाहु वध, अहिल्या उद्धार लीला आदि दृश्यों  का मंचन हुआ  l    इस मौके पर समिति के संरक्षक ब्रह्मानंद नौटियाल {राष्ट्रपति पुरस्कृत}, प्रेम सिंह पंवार, प्रभावती गौ...

मॉडल प्रिजन मैनूअल 2016, बोर्ड ऑफ विजिटर्स के सदस्यों ने किया नई टिहरी जेल का संयुक्त निरीक्षण, उत्तरकाशी के सजा याफ्ता कैदियों को दिया निशुल्क विधिक परामर्श

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी :  बुधवार को मॉडल प्रिजन मैनूअल 2016, बोर्ड ऑफ विजिटर्स के तहत जनपद उत्तरकाशी के  सजा याफ्ता   कैदियों के लिए  जिला कारागार नई टिहरी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम ने संयुक्त  निरीक्षण कर  उत्तरकाशी के  सजा यापता कैदियों  के लिए निःशुल्क विधिक सहायता, परामर्श,जागरूकता ,साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।             जिला जज/अध्यक्ष  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी गुरुवक्स सिंह  की अध्यक्षता में कोरम के सदस्य जिसमें डीएम उत्तरकाशी प्रशांत आर्य, एसपी उत्तरकाशी सरिता डोवाल , जिला समाज कल्याण अधिकारी उत्तरकाशी, सीएमओ डाँ वीएस रावत तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के द्वारा संयुक्त रूप से जिला कारागार नई टिहरी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बोर्ड ऑफ विजिटर्स द्वारा जिला कारागार, नई टिहरी में उत्तरकाशी के सजा याफ्ता कैदियो  से मुलाकात कर  उनका हाल जाना पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि जाति के आधार पर उनके स...

स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य का उपहार :थीम पर आधारित जिलेभर के सभी विकास खंडो में वृहद स्वास्थ्य शिविर।" आयोजित

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी  :    "स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य का उपहार : भटवाड़ी में वृहद स्वास्थ्य शिविर।"*  भारत के प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  के जन्मदिवस के उपलक्ष में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलाए जाने वाले *"स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान"* कार्यक्रम  का शुभारम्भ आज जिला चिकित्सालय से किया गया। इस अवसर पर गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र के विधायक  सुरेश चौहान बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे । उन्होंने रिबन काटकर रक्तदान शिविर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के तहत जिला अस्पताल उत्तरकाशी के रक्तकोष अनुभाग में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसमें कुल 161 दानीदाताओं ने पंजीकरण कराया, जिनमें 72 महिलाएँ और 89 पुरुष शामिल रहे। आज के अवसर पर 5 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, शेष पंजीकृत दानीदाताओं ने आगामी दिनों में रक्तदान करने का संकल्प लिया।  प्रमुख अधीक्षक डॉ प्रेम पोखरियाल ने कहा कि रक्तदान, महादान है क्योंकि यह किसी की जान बचाने का सर्...

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने जन जागरूकता रैली एवं स्वच्छता अभियान चलाया

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :    “एक दिन – एक घंटा – एक साथ” थीम के अंतर्गत बुधवार को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत  जन जागरूकता रैली एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी एवं गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में  छात्र-छात्राओं ने  भाग लिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के लगभग 100  राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवकों  छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लेकर  शहर वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए स्वच्छता का  संदेश दिया।  छात्रों ने स्वच्छता के नारों एवं बैनरों के माध्यम से लोगों को साफ-सफाई अपनाने और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने भी अभियान की सराहना करते हुए छात्रों का उत्साहवर्धन किया।  स्वच्छता अभियान के दौरान  वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी मोहन लाल शाह प्रभारी, प्राचार्य एवं नोडल नमामि गंगे एमपीएस परमार, गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंद...

व्यापारियों ने डुण्डा बाजार में चलाया स्वच्छता अभियान

चित्र
राजेरा रतूड़ी  उत्तरकाशी : स्वच्छ डुण्डा बाजार रहे हमारा थीम के तहत  डुण्डा बाजार के व्यपारियो ने बृहद सफाई अभियान चलाया  जिसमे व्यापार मण्डल अध्यक्ष डुण्डा अनक पाल बिष्ट ने स्वयं झाडू उठाकर के सभी व्यापारियों के साथ डुण्डा बाजार में सवाई अभियान चला कर क्षेत्र के लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया उन्होंने सभी व्यापारियों से अपील की है कि सभी अपने आसपास होने वाले कूड़े को कूड़ेदान में रखकर के रीसाइकलिंग के लिए उचित स्थान पर डालें ताकि डुण्डा बाजार स्वच्छ रह सके स्वच्छता अभियान में डुण्डा बाजार के व्यापारियों ने बढ़ चढ़ कर व्यापार मंडल अध्यक्ष का सहयोग दिया है ।  स्वच्छता अभियान में  पूर्व छात्र नेता मेहरबान सिंह नेगी  , युवा नेता नरेन्द्र कोहली  ,छात्र नेता आदित्य बिष्ट  , व्यापारी लोकेन्दर ,सकिल ,दीपक बिष्ट  ,शेखर बिष्ट  ,योगी  आदि अनेक लोगों ने भाग लिया ।

राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी  :   राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली,  राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के द्वारा शनिवार  को गुरुबख्श सिंह  जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी की अध्यक्षता में जिला न्यायालय परिसर उत्तरकाशी एंव बाह्य न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट पुरोला/बडकोट उत्तरकाशी में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। उक्त लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के वादो का निस्तारण हुआ।       गुरुबख्श सिंह  जिला जज की पीठ सं. 01 में 61 वादो का सफल निस्तारण हुआ जिनमें 33 वाद कुटम्ब न्यायालय एवं 02 वाद मोटर दुर्घटना के शामिल है और 9376946/- रूपये समझौता धनराशि तय की गई।  अभय सिह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट  उत्तरकाशी की पीठ सं. 02 में 27 वादो का सफल निस्तारण हुआ। जिनमें  1841213/- रूपये समझौता धनराशि तय की गई।  जयश्री राणा सिविल जज (सी०डि०) उत्तरकाशी की पीठ सं. 03 में 01 वाद का सफल निस्तारण हुआ जिसमें .  15000/...

सनसनीखेज वारदात : कलयुगी पति ने लाठी डंडों से पीट-पीट कर पत्नी को मार डाला

चित्र
गंगोत्री मेल ब्यूरो  उत्तरकाशी । उत्तरकाशी जिले नाल्ड कठूड़ पट्टी के अंतर्गत बायाणा गांव में गत दिवस  एक 32 वर्षीय युवक विष्णु चौहान ने एक सनसनी वारदात को अंजाम दिया है इन्होंने अपनी 28 वर्षीय  पत्नी वर्षा की हत्या कर फरार हो गया था जिसको  मनेरी पुलिस ने गत  रात्रि गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 103 (1) के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज कर शनिवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर  जेल भेज दिया है ।              शनिवार को मृतक महिला के मायके पक्ष के लोगों ने जिला अस्पताल उत्तरकाशी में जमकर नारेबाजी कर  आरोपी पर सख्त कार्यवाही करने की की मांग को लेकर जिला अस्पताल गेट पर धरना दिया ।        मायके पक्ष वालों का कहना है कि विष्णु चौहान ने अपनी पत्नी वर्षा चौहान की धारदार हथियार और डंडों से पीट पीट   कर  हत्या कर दी और वर्षा के शव को शौचालय में फेंक दिया  वारदात को अंजाम देकर आरोपी पति मौके से फरार हो गया हत्या की इस घटना से पूरे मनेरी क्षेत्र में सनसनी फैल गई ...

विधिक शिविर में छात्र-छात्राओं कोें दी कानूनी जानकारी

चित्र
गंगोत्री मेल ब्यूरो   उत्तरकाशी : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी की ओर से विंग्स इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्युटर एजुकेशन  भैरव चौक मैं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन हुआ जिसमें इंस्टिट्यूट में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को कानूनी जानकारी दी गई।     जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से प्राविधिक कार्यकर्ता राजेश रतूड़ी ने इंस्टिट्यूट में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से दी जाने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी उन्होंने नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी (नालसा) की ओर से जारी हेल्पलाइन 15100 के बारे में विस्तार से बताया कि आम नागरिक कैसे इस हेल्पलाइन से मदद ले सकते हैं । उन्होंने छात्र-छात्राओं को नशा उल्मूलन नशीले पदार्थों का सेवन न करने को लेकर अपील की तथा नशे के  दुष्प्रभाव से होने वाली दिक्कतों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया सभी छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने के संकल्पित होने की बात कही इसके अलावा उन्होंने केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही कई जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी ...