मॉडल प्रिजन मैनूअल 2016, बोर्ड ऑफ विजिटर्स के सदस्यों ने किया नई टिहरी जेल का संयुक्त निरीक्षण, उत्तरकाशी के सजा याफ्ता कैदियों को दिया निशुल्क विधिक परामर्श
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : बुधवार को मॉडल प्रिजन मैनूअल 2016, बोर्ड ऑफ विजिटर्स के तहत जनपद उत्तरकाशी के सजा याफ्ता
कैदियों के लिए जिला कारागार नई टिहरी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम ने संयुक्त निरीक्षण कर उत्तरकाशी के सजा यापता कैदियों के लिए निःशुल्क विधिक सहायता, परामर्श,जागरूकता ,साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी गुरुवक्स सिंह की अध्यक्षता में कोरम के सदस्य जिसमें डीएम उत्तरकाशी प्रशांत आर्य, एसपी उत्तरकाशी सरिता डोवाल , जिला समाज कल्याण अधिकारी उत्तरकाशी, सीएमओ डाँ वीएस रावत तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के द्वारा संयुक्त रूप से जिला कारागार नई टिहरी का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान बोर्ड ऑफ विजिटर्स द्वारा जिला कारागार, नई टिहरी में उत्तरकाशी के सजा याफ्ता कैदियो से मुलाकात कर उनका हाल जाना पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि जाति के आधार पर उनके साथ भेद-भाव नही किया जाता है।
निरीक्षण के दौरान जिला कारागार नई टिहरी में जनपद उत्तरकाशी के सभी सजा याफ्ता कैदियों को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। यह भी बताया गया कि जिन-जिन कैदियों के पास अपने वाद की पैरवी के लिए अधिवक्ता उपलब्ध नही है, चे जेल प्रशासन के माध्यम से अपना प्रार्थना पत्र देकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी क से मांग कर सकते है । साथ ही ये जिला उत्तरकाशी के लिए नियुक्त जेल पी०एल०वी०, अपिकार मित्र से निःशुल्क विधिक जानकारी, ,सहायता प्राप्त कर सकते है। जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि वे सजा याफ्ता कैदियों की जेल अपील समय पर सम्बन्धित को प्रेषित करें। उत्तरकाशी जिले से सम्बन्धित बन्दियों द्वारा पूछने पर बताया गया कि उनके पास विधिक सहायता/अधिवक्ता उपलब्ध है।
उक्त अभियान के दौरान मॉडल प्रिजन मैनुअल 2016, बोर्ड ऑफ विजिटर्स के सदस्यों, जेल अधीक्षक जिला कारागार नई टिहरी, चीफ लीगल लिफेन्स काउन्सिल उत्तरकाशी बद्री प्रसाद नौटियाल आदि ने प्रतिभाग किया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें