स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य का उपहार :थीम पर आधारित जिलेभर के सभी विकास खंडो में वृहद स्वास्थ्य शिविर।" आयोजित
उत्तरकाशी : "स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य का उपहार : भटवाड़ी में वृहद स्वास्थ्य शिविर।"*
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलाए जाने वाले *"स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान"* कार्यक्रम का शुभारम्भ आज जिला चिकित्सालय से किया गया। इस अवसर पर गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र के विधायक
सुरेश चौहान बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे । उन्होंने रिबन काटकर रक्तदान शिविर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम के तहत जिला अस्पताल उत्तरकाशी के रक्तकोष अनुभाग में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसमें कुल 161 दानीदाताओं ने पंजीकरण कराया, जिनमें 72 महिलाएँ और 89 पुरुष शामिल रहे। आज के अवसर पर 5 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, शेष पंजीकृत दानीदाताओं ने आगामी दिनों में रक्तदान करने का संकल्प लिया।
प्रमुख अधीक्षक डॉ प्रेम पोखरियाल ने कहा कि रक्तदान, महादान है क्योंकि यह किसी की जान बचाने का सर्वोत्तम साधन है।
भटवाड़ी में आयोजित स्वास्थ्य शिविर
ब्लॉक भटवाड़ी में “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान” के अंतर्गत वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर ममता पंवार ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी, श्रृषी कंडवाल सलाहकार सिचाई विभाग उत्तराखंड सरकार एवं अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श, जाँच एवं दवाओं का लाभ उठाया।
इस अवसर पर महिला स्वास्थ्य, मातृ-शिशु देखभाल, नेत्र परीक्षण, दंत चिकित्सा तथा सामान्य रोगों से संबंधित सेवाएँ उपलब्ध कराई गईं। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा ब्लॉक भटवाड़ी में कुल 762 ओपीडी हुई जिनमें से 610 उच्च रक्तचाप, 433 शुगर, 34 सर्वाइकल स्क्रीनिंग, 43 ब्रेस्ट कैंसर, 150 ओरल कैंसर की स्क्रीनिंग, 36 किशोर स्वास्थ्य काउंसलिंग, 06 ए एन सी जांच, 15 आयुष्मान कार्ड, 28 व्यक्तियों द्वारा रक्तदान पंजीकरण किया गया एवं 02 दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए गए।
इसी क्रम में अन्य ब्लॉकों में भी बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए गए, जिनमें स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। ब्लॉक डुंडा में माननीय विधायक श्री सुरेश चौहान द्वारा बहुउद्देशीय शिविर का विधिवत शुभारंभ किया गया इसी प्रकार अन्य ब्लॉक में भी अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधियों द्वारा बहुउद्देशीय शिविरों का शुभारंभ किया गया। इन शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों को सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई।
शिविर में आए लोगों को जिला चिकित्सालय से विशेषज्ञ चिकित्सक आस्था रावत नेत्र रोग, पंकज सिंह अस्थि रोग , मोहित लवानिया ई एन टी एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ वेद प्रकाश, जिला चिकित्सालय के जनसंपर्क अधिकारी गिरीश उनियाल आदि मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें