सनसनीखेज वारदात : कलयुगी पति ने लाठी डंडों से पीट-पीट कर पत्नी को मार डाला

गंगोत्री मेल ब्यूरो 
उत्तरकाशी । उत्तरकाशी जिले नाल्ड कठूड़ पट्टी के अंतर्गत बायाणा गांव में गत दिवस  एक 32 वर्षीय युवक विष्णु चौहान ने एक सनसनी वारदात को अंजाम दिया है इन्होंने अपनी 28 वर्षीय  पत्नी वर्षा की हत्या कर फरार हो गया था जिसको  मनेरी पुलिस ने गत रात्रि गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 103 (1) के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज कर शनिवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर  जेल भेज दिया है ।              शनिवार को मृतक महिला के मायके पक्ष के लोगों ने जिला अस्पताल उत्तरकाशी में जमकर नारेबाजी कर  आरोपी पर सख्त कार्यवाही करने की की मांग को लेकर जिला अस्पताल गेट पर धरना दिया ।
       मायके पक्ष वालों का कहना है कि विष्णु चौहान ने अपनी पत्नी वर्षा चौहान की धारदार हथियार और डंडों से पीट पीट कर  हत्या कर दी और वर्षा के शव को शौचालय में फेंक दिया  वारदात को अंजाम देकर आरोपी पति मौके से फरार हो गया हत्या की इस घटना से पूरे मनेरी क्षेत्र में सनसनी फैल गई वहीं मायके पक्ष वाले पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन से मांग कर रहे है कि आरोपी को सख्त सजा मिले ताकि किसी अन्य की बेटी के साथ ऐसी वारदात ना हो 
      थाना मनेरी  पुलिस ने बताया कि मृतक्का के पिता चतर सिंह के द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार  कि बयाणा  निवासी विष्णु चौहान अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर भाग गया है। पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची जहां एक महिला (वर्षा उम्र 28 वर्ष) शौचालय में गम्भीर घायल अवस्था में पड़ी थी, पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर  पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल उत्तरकाशी लाया गया,  पुलिस द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने प्रकरण में  तत्परता दिखाते हुए अभियुक्त की त्वरित गिरफ्तारी के निर्देश दिये जिसके बाद पुलिस ने गत रात्रि को अभियुक्त विष्णु चौहान को बयाणा गांव के पास से गिरफ्तार कर हिरासत में लिया है। शनिवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर अग्रिम विधिक कार्रवाई गतिमान है। 
      

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार