स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने जन जागरूकता रैली एवं स्वच्छता अभियान चलाया
उत्तरकाशी : “एक दिन – एक घंटा – एक साथ” थीम के अंतर्गत बुधवार को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत जन जागरूकता रैली एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी एवं गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के लगभग 100 राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवकों छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लेकर शहर वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया।
छात्रों ने स्वच्छता के नारों एवं बैनरों के माध्यम से लोगों को साफ-सफाई अपनाने और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने भी अभियान की सराहना करते हुए छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
स्वच्छता अभियान के दौरान वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी मोहन लाल शाह प्रभारी, प्राचार्य एवं नोडल नमामि गंगे एमपीएस परमार, गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य डीपी नौटियाल, समन्वयक नमामि गंगे डॉ मधु बहुगुणा एवं अन्य प्राध्यापक शामिल रहे l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें