व्यापारियों ने डुण्डा बाजार में चलाया स्वच्छता अभियान

राजेरा रतूड़ी
 उत्तरकाशी : स्वच्छ डुण्डा बाजार रहे हमारा थीम के तहत  डुण्डा बाजार के व्यपारियो ने बृहद सफाई अभियान चलाया  जिसमे व्यापार मण्डल अध्यक्ष डुण्डा अनक पाल बिष्ट ने स्वयं झाडू उठाकर के सभी व्यापारियों के साथ डुण्डा बाजार में सवाई अभियान चला कर क्षेत्र के लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया उन्होंने सभी व्यापारियों से अपील की है कि सभी अपने आसपास होने वाले कूड़े को कूड़ेदान में रखकर के रीसाइकलिंग के लिए उचित स्थान पर डालें ताकि डुण्डा बाजार स्वच्छ रह सके स्वच्छता अभियान में डुण्डा बाजार के व्यापारियों ने बढ़ चढ़ कर व्यापार मंडल अध्यक्ष का सहयोग दिया है ।
 स्वच्छता अभियान में  पूर्व छात्र नेता मेहरबान सिंह नेगी  , युवा नेता नरेन्द्र कोहली  ,छात्र नेता आदित्य बिष्ट  , व्यापारी लोकेन्दर ,सकिल ,दीपक बिष्ट  ,शेखर बिष्ट  ,योगी  आदि अनेक लोगों ने भाग लिया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार