सीनियर सिटीजन को साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता को लेकर पुलिस कप्तान ने आयोजित किया जनसंवाद कार्यक्रम

राजेश रतूड़ी 
 उत्तरकाशी  :  उत्तरकाशी कोतवाली  मे  आयोजित जन जागरुकता चौपाल में सीनियर सीटिजन तथा आम जन मानस को साईबर अपराधों के प्रति जन जागरूक किया कार्यक्रम में   उत्तरकाशी शहर के प्रबुद्ध जनों ने प्रतिभा किया जिसमें पुलिस कप्तान उत्तरकाशी सरिता डोबाल ने सभी को साइबर अपराध के प्रति सजग और सचेत रहने की अपील की है   I
जनता और पुलिस के बीच बेहतर तालमेल तथा कम्यूनिटी पुलिस के अंतर्गत जनजागरुकता चौपाल आयोजित की गयी। कार्यक्रम में एसपी सरिता डोबाल ने सीनियर सीटिजन व आम जनमानस को साईबर अपराध के प्रति सचेत करते हुये सभी को डिजिटल जमाने में सचेत रहने तथा ऑनलाईन लेनदेन करते समय सतर्कता बरतने की हिदायत दी ।  उन्होंने सानियर सीटिजन तथा जनता से सीधे संवाद कर उनकी शिकायत व समस्याओं को सुना , बेहतर पुलिसिंग को लेकर  जनता के गणमान्य लोगों से सुझाव मांगे l
चौपाल में उपस्थित जनता के संभ्रान्त लोगों ने एसपी से उत्तरकाशी में नशे को जड़ से खत्म करने की अपील की  साथ ही शहर में ट्रैफिक से सम्बन्धित समस्याओं से भी अवगत कराया गया। एसपी सरिता डोवाल  अधिकांश समस्याओं का मौके पर निस्तारण कर शेष पर शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। साथ ही सभी से कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने मे पुलिस का सहयोग करने की अपील की गयी। 
 
 कार्यक्रम में  मुख्य आरक्षी शक्ति सिंह ने सभी को साइबर अपराधों व ऑनलाइन फ्रॉड जैसे- डिजिटल अरेस्टिंग, साइबर स्टॉकिंग, साइबर बुलिंग, फेक कॉल, मैसेज मेल, वॉइस क्लोलिंग आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देकर  जागरुक किया।  साइबर अपराधों से बचाव को लेकर बताया कि, यदि आपको कोई अनजान व्यक्ति ऑनलाईन लोन दिलाने या किसी लॉटरी अथवा अन्य प्रकार का प्रलोभन देकर कॉल, मैसेज या ई-मेल करता है तो ऐसे  फर्जी कॉल, मैसेज अथवा लिंक से सावधान रहें बिना जानकारी के किसी लिंक को क्लिक करने से बचे, अपना ओटीपी पिन, बैंक सम्बन्धी व अन्य गोपनीय जानकारी किसी के साथ साझा न करें  यदि किसी के साथ साइबर वित्तीय ठगी हो जाती है, तो तुरन्त साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर कॉल करें।

कार्यक्रम के अंत में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी भावना केंथोला  ने कार्यक्रम में सभी सीनियर सीटिजन तथा जनता के लोगों  के द्वारा दिये गये सुझावों को आत्मसात करने व पब्लिक फ्रैण्डली के साथ-साथ  बेहतर पुलिसिंग का भरोसा दिया।

जनसंवाद कार्यक्रम में निरीक्षक एलआईयू श्री दीपक रावत, सीनियर सीटिजन व गणमान्य लोग मौजूद रहे I

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार