जोशियाड़ा : भगवती जागरण मे माता के जयकारों के साथ भजन कीर्तन में देर रात तक झूमे श्रद्धालु

राजेश रतूड़ी
 उत्तरकाशी : व्यापार मंडल जोशियाड़ा के तत्वावधान में नवरात्र के अवसर पर भगवती जागरण का आयोजन किया गया जिसमें सहारनपुर से आई जागरण टीम के भजनों और गायन पर देर रात तक भक्तों ने माता के जयकारों के साथ भजन कीर्तन कर जमकर झूमे  I
 व्यापार मंडल जोशियाड़ा के द्वारा आयोजित भगवती जागरण में बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी ममता पंवार ने शिरकत किया । जागरण की शुरुआत जोशियाड़ा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के द्वारा भगवती दुर्गा की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलित कर हुआ इसके पश्चात सहारनपुर से आए मिंकल छाबड़ा की टीम ने भगवती के भजनों पर जागरण में भक्तों को देर रात तक घूमने को मजबूर किया जिससे  जोशियाड़ा क्षेत्र का माहौल रात भर भक्ति मय बना रहा | भगवती जागरण में आसपास के क्षेत्र से सैकड़ो की संख्या में भक श्रद्धालु जागरण पंडाल में मौजूद रहे1
 जागरण के अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष उत्तम गुसाई, क्षेत्र पंचायत सदस्य शंकर सिंह, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख महेंद्र महर्षि, गिरीश रमोला,जिला व्यापार संघ  से अजय बडोला, भाजपा नेता किशोर सेमवाल   आदि मौजूद रहे I

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार