रक्तदान शिविर आयोजित 7 लोगों ने किया रक्तदान 71 रक्तदातों का हुआा पंजीकरण

राजेश रतूड़ी
 उत्तरकाशी  : जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में "सेवा पर्व" स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा "स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान  के तहत रक्तदान शिवरों  का आयोजन किया जा रहा है जिसमें रविवार को जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी के ब्लड बैंक अनुवाद मैं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष उत्तरकाशी व विशिष्ट अतिथि के रूप में सीएमओ डॉ वीएस रावत, सीएमएस डॉ प्रेम पोखरियाल  के द्वारा रिबन काटकर रक्तदान शिविर का विधिवत उद्घाटन किया गया है जिसमें 7 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया एवं 71 लोगों ने अपना पंजीकरण करवाया जिनमें 2 महिला  एवं 51 पुरुष रक्तदाताओं शामिल रहे  शिविर के दौरान  नगर पालिका अध्यक्ष एवं सीएमओ उत्तरकाशी सीएमएस के द्वारा सभी रक्तदाताओं को सम्मान पत्र से सम्मानित किया। गया I
रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं में सुनील चौहान ,सार्थक शर्मा सुमन सुनील चौहान मोहम्मद अब्बास नीरज बद्री पूनम उनियाल आदि रक्तदाताओं ने रक्तदान किया I
  शिविर में के दौरान   हरदेव,करण राणा,  विजय भट्ट, जोगेंद्र पडियार अध्यक्ष चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महासंघ उत्तरकाशी एवं ब्लड बैंक कर्मचारी डॉ अमीता डोगरा वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन मनोज नौटियाल एवं प्रदीप चौहान कुलदीप सुमड़ी ललित राणा महेंद्र पडियार आदि लोग मौजूद रहे I


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार