संदेश

अप्रैल, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वैदिक मंत्रोचारण के साथ 10 बजकर 30 मिनट पर गंगोत्री धाम तथा 11 बजकर 55 मिनट पर खुले यमुनोत्री धाम के कपाट.

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी ।  विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भक्त श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हे ग्रीष्म काल में में मां गंगा के दर्शन गंगोत्री और मां यमुना के यमुनोत्री धाम में  होंगे। दोनों धामों पर सैकड़ों की संख्या में  भक्त कपाट उदघाटन के साक्षी बने।            बतादे बुधवार  को सुबह भैरो मन्दिर से पूजा  आरती के पश्चात मां गंगा की उत्सव डोली गंगोत्री धाम के लिए रवाना हुई गंगोत्री धाम में उत्सव डोली का स्वागत  मंदिर समिति के सभी पदाधिकारियों ने किया।  मुहूर्त के अनुसार गंगोत्री में प्रातः 10 बजकर 30 मिनट पर तीर्थ पुरोहितों के द्वारा पूजा-अर्चना कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गंगोत्री धाम के कपाट खोल कर भोग मूर्ति को गर्व गृह में स्थापित किया आज से 6 माह तक श्रद्धालुओं गंगोत्री धाम में ही मा गंगा के दर्शन कर पाएंगे। सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित जिले के आला अधिकारी कपाट उदघाटन में  रहे मौजूद। यमुनोत्री     ...

मां गंगा की उत्सव डोलो रात्रि पड़ाव भैरवघाटी पहुंची, सुबह होगी गंगोत्री धाम के लिए रवाना

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी ।  हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने ग्रीष्म कालीन प्रवास गंगोत्री धाम के लिए के लिए मां  गंगा की भोग मूर्ति मुखवा गांव से धाम  के पुरोहितों ,भक्तों के कंधों पर विराजमान होकर पैदल मार्कण्डेय होते हुए भैरवघाटी पहुंच चुकी हे।            उत्सव डोली के जलसे के साथ पारंपरिक ढोल नगाड़ों  की थाप के  साथ साथ सेना की बैंड धुनों के बीच भारी सुरक्षा के बीच पथरीले रास्तों से होकर रात्रि विश्राम के लिए भैरवघाटी स्थित मन्दिर में  पहुंच चुकी हे। भैरव मंदिर में ही आज साम की आरती व पूजा होगी। कल सुबह पारंपरिक पूजा अर्चना के पश्चात अपने ग्रीष्म  कालीन प्रवास गंगोत्री धाम के लिए रवाना होगी। बुधवार को अक्षय तृतीया पर्व पर माता की भोग मूर्ति को मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित कर दिया जायेगा आनेवाले 6 महीनों तक गंगोत्री धाम में ही श्रद्धालुओं को माता के दर्शन होंगे।          मंदिर समिति के अध्यक्ष धर्मानंद सेमवाल व सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया कि गंगोत्री मंदिर के कप...

क्यूआर कोड की मदद से यात्रा होगी और भी सुगम : एसपी सरिता डोबाल

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी ।  पुलिस कप्तान सरिता डोबाल ने बताया कि उत्तरकाशी पुलिस इस बार श्रद्धालुओं की सहायता के लिए एक नई पहल शुरु की  है, जिसमें पुलिस ने एक क्यूआर कोड तैयार किया है, जिससे चार धाम यात्रा को आए विभिन्न प्रान्तों से आए तीर्थयात्री को क्यूआर स्कैन करते ही श्री गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम यात्रा रुट पर पढ़ने वाले सभी पडावों की जानकारी के अलावा पार्किंग, होटल,ढाबे, पैट्रोल पम्प, डायवर्जन प्वाइंट, लैण्ड स्लाईड जोन, पुलिस सहायता केन्द्र, एटीएम, पर्यटक स्थल, महत्वपूर्ण दूरभाष आदि की जानकारी मिल सकेगी। पुलिस द्वारा लगाया गया यह क्यूआर यात्रा को और अधिक सुगम व सरल बनाने मददगार साबित होगा साथ ही श्रद्धालुओं के लिए पथ प्रदर्शक का भी काम करेगा। उत्तरकाशी पुलिस ने यात्रा रुट के मुख्य-मुख्य पडावों पर क्यूआर कोड को लगाया है।

पहलगाम में हुई आतंकी घटना को लेकर उत्तरकाशी जिले में जगह जगह विरोध प्रदर्शन ,मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी काली पट्टी बांधकर की जुम्मे की नमाज अदा , किया विरोध

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी ।  उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुम्मे की नमाज को काली पट्टी बांधकर अदा की मुस्लिम समाज के नमाजियों का कहना हे कि आतंकवादियों  की कोई जाती या मजहब नहीं होता हे इनका काम केवल दुनिया आतंक फैलाना हे जिसको भारतीय मुसलमाल बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं करेगा सभी नमाजियों ने नमाज पढ़ने के बाद पाकिस्तास मुर्दावाद  के बारे लगाकर आतंकी घटना में शहीद सभी लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। उत्तरकाशी   कश्मीर में हुई आतंकी घटना को लेकर जिला उघोग प्रतिनिधि मंडल के आव्हान पर जिला व्यापार मंडल ने शुक्रवार को  उत्तरकाशी जिले के  भटवाड़ी, डुंडा  , चिन्यालीसौड़ धौनतरी आदि स्थानों में कश्मीर पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर आतंकवादियों का पुतला दहन कर अपने गुस्से का इजहार किया तथा देश के प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और गृहमंत्री  से इन सभी आतंकवादियों को कठोर सजा दिए जाने की मांग की हे। ताकि दुबारा कोई भारत की तरफ आंख उठाने की हिम्मत न कर सके। पुतला दहन करने वालो में जिला अध्यक्ष सुभाष ...

आई0जी0 नपलच्याल ने यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर पत्रकार वार्ता कर दी जानकारी

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी ।  गंगोत्री धाम के लिए नामित नोडल अधिकारी, पुलिस महानिरीक्षक (निदेशक यातायात)  नारायण सिंह नपलच्याल ने यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेकर। पुलिस लाईन ज्ञानसू में पत्रकार वार्ता की पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड पुलिस चारधाम यात्रा को सकुशल सम्पन्न करवाने के लिए कटिबद्ध है, सुरक्षित यात्रा को लेकर धामों पर इस बार अपर पुलिस अधीक्षक/पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारियों के साथ ही पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी । यातायात को सुगम बनाने को लेकर जिले  से बाहर भी होल्डिंग प्वाईंट बनाये गये हैं,  जहां आवश्यकता पडने पर कुछ समय के लिए वाहनों को रोका जा सके, सुरक्षित यात्रा के लिए इस बार रेंज स्तर पर भी कंट्रोल रुम बनाये जायेंगे हैं तथा यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किये जाएंगे। सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के लिए मीडिया मॉनेटरिंग सेल को अलर्ट रहने के निर्देश दिये गयेहे। किसी भी प्रकार की भ्रामकता फैलने पर उस पर तुरन्त खण्डन करने के निर्देश दिए जाएंगे।  यात्रियों की सुविधा एवं ...

जम्मू कश्मीर में हुई आतंकी घटना का उत्तरकाशी में हिंदूवादी संगठनों ने किया विरोध आतंकियों का पुतला दहन कर कठोर सजा दिलाने की माँग की

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी ।  जम्मू कश्मीर पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध को लेकर उत्तरकाशी में टैक्सी स्टेंड चौराहे पर विभिन्न हिन्दू  बादी संगठनों ने आतंक वादियों का पुतला दहन कर आतंकी घटना का विरोध किया हे। तथा देश के प्रधानमंत्री ,रक्षा मंत्री और गृहमंत्री  से आतंकी घटना में शामिल लोगों को कठोर सजा दिए जाने की मांग की हे।              पुतला दहन करने वालो में  सुभाष बडोनी कीर्ति सिंह आदेश नेगी ,उमेद सिंह चौहान ,अरविंद ,मनोज, सोबन सिंह ,अभिषेक नेगी, प्रदीप पंवार ,   नितन पयाल ,मनोज  महिपाल आदि मौजूद रहे।

रा0ई0का0 खालसी मे पढ़ने वाली दसवीं कक्षा की छात्रा आंचल ने उत्तराखंड मेरिट सूची में बनाया 18 वाँ स्थान

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी/चिन्यालीसौड़ ।  कहते हे प्रतीभा किसी परिचय का मोहताज नहीं होती यही कुछ कर दिखाया हे का खालसी की आंचल ने इन्होंने सरकारी विद्यालय में पढ़कर बिना ट्यूशन के उत्तराखंड मेरिट सूची में अपना स्थान बनाकर उन लोगों को आईना दिखाया हे जो यह समझते हे कि सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे कुछ नहीं कर सकते हे।         राजकीय इण्टर कालेज खालसी चिन्यालीसौड़ की दसवीं कक्षा की छात्रा आंचल ने उत्तराखंड मेरिट सूची में 18 वा स्थान लाकर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया हे। इन्होंने 500 में से 478 अंक प्राप्त कर 95.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हे। जिसको लेकर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर हे। आसपास के गांव के लोगों का इनके घर बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ हे। प्रधानाचार्य दीपक भट्ट व व्यायाम प्रशिक्षक सुशीला सेमवाल ने बताया कि विद्यालय की यह छात्रा लगनशील होने के साथ साथ मेहनती भी हे दूरस्थ गांव में रहकर भी i बालिका ने उत्तराखंड मेरिट सूची में स्थान बनाकर विद्यालय का नाम रोशन किया हे । आंचल को राजकीय इण्टर कालेज खालसी के सभी अध्यापकों ने इन्ह...

उत्तरकाशी कलक्ट्रेट में छोटे छोटे काम करवाने के लिए दर दर भटक रहे हे फरियादी अधिकारी बैठकों में व्यस्त

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी ।  यदि आप दूरस्थ क्षेत्र से हो और उत्तरकाशी कलक्ट्रेट में किसी अधिकारी से मिलने या काम करवाने आते हे तो या तो किसी बड़े अधिकारी ,नेता की सिफारिश न हो तो बिल्कुल न आए क्यों कि  कलक्ट्रेट में कर्मचारी आपको अधिकारी न होने की बात कर चक्कर कटवा सकते हे। आपका समय और पैसा  दोनों ही व्यर्थ हो सकता हे क्यों कि इन दिनों जिले में अधिकारियों का बैठकों का दौर लगातार चल रहा हे।      आपको बतादे भटवाड़ी क्षेत्र के कई ऐसे गांव हे जिनकी दूरी जिला मुख्यालय से 60 से 70। किमी की हे जिनमें से अधिकतर गांव ऐसे हे जहां आने और जाने के लिए सीमित संसाधन हे । यदि इन गांवों से कोई ग्रामीण डीएम साहब या  एसडीएम साहब  से मिलने जिला मुख्यालय आए और अधिकारी न मिल पाए जरा सोचे ग्रामीणों को कैसी स्थिति हो रही होगी हे।  एसडीएम भटवाड़ी कार्यालय में भी कुछ ऐसा हो रहा हे। फरियादियों को डर  हे कि नाम उजागर करने की स्थिति में इनका काम खराब हो सकता हे दो बार मेरे द्वारा जिम्मेदार पत्रकार होने के नाते एसडीएम भटवाड़ी  को प्रकरण के संबंध में दूर...

सूर्या देव भूमि चैलेंज 2025 के रोमांचक सफर में 135 प्रतिभागी हुए शामिल , नेलांग घाटी से हुई रोमांचक सफर की शुरुआत

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी/हर्षिल ।  नेलांग घाटी में भारत  चीन सीमा पर उत्तराखंड पर्यटन और रेडियो मिर्ची के सहयोग से भारतीय सेना की सूर्या कमान द्वारा आयोजित सूर्या देव भूमि चैलेंज 2025 की शुरुआत हो गई हे। जिसमें देश के अलग अलग जगहों से 130 पुरुष व 5 महिलाए प्रतिभाग कर रही हे। इस यात्रा से उपला टकनौर  क्षेत्र के वायब्रेंट विलेज  के आठ गाँव  व अन्य खूबसूरत स्थानों से रोमांचक गतिविधि, स्थानीय धरोहर, और सतत विकास को लेकर एक पहल भारतीय सेना ने की हे । नेलांग घाटी में उद्घाटन समारोह में, भारतीय सेना के अधिकारी ऑफिसर  कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल डी जी मिश्रा ने शुभकामनाएं देकर सभी प्रतिभागियों को रवाना किया।          यह साइकिलिंग दौड़ नेलांग घाटी से गंगोत्री धाम होते हुए भटवाड़ी नलूण में रात्रि विश्राम के लिए रुकेंगे।। साइकिलिंग दौड़ में प्रतिभाग कर रहे सभी प्रतिभागियों में प्रतियोगिता को जीतने का जुनून देखने को मिला। इस साइकिलिंग दौड़ के दौरान गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर चिन्हित स्थानों पर सेना के जवान खड़े रहे ताकि क...

सूर्य देव भूमि चेलेंज का हुआ शुभारंभ ,135 परिभागी कर रहे हे प्रतिभाग

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी/हर्षिल ।  चीन सीमा से लगे विकासखंड भटवाड़ी के अंतर्गत हर्षिल घाटी में उत्तराखंड पर्यटन और रेडियो मिर्ची के सहयोग से भारतीय सेना की सूर्या कमान द्वारा आयोजित सूर्या देव भूमि चैलेंज 2025 की शुरुआत हो गई हे। जिसमें अलग अलग जगहों के 130 पुरुष व 5 महिलाए प्रतिभाग कर रही हे। इस यात्रा से गढ़वाल क्षेत्र में रोमांचक गतिविधि, स्थानीय धरोहर, और सतत विकास को एक नवीन उर्जा मिलेगी। उद्घाटन समारोह में, मुख्यालय उत्तर भारत क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल डी जी मिश्रा मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली छात्राओं ने स्थानीय लोक गीतों के साथ नृत्य कर सभी को मंत्र मुग्ध किया। सेना के प्रशिक्षित युवाओं ने साहसिक कर्तव्य दिखा कर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों की खूब तालिया बटोरी।          जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल डी जी मिश्रा ने पत्रकारों से बात कर बताया कि हर्षिल घाटी में आयोजित  कार्यक्रम का उद्देश्य उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में रोमांच, विरासत और सतत विकास को बढ़ावा देना हे। इस आयोजन क...

सिल्क्यारा टनल उदघाटन के अवसर पर धामी बोले टनल के शुरू होने से गंगोत्री यमुनोत्री यात्रा होगी सुगम

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी ।  लगभग 1384 करोड़ लागत की डबल लेन की इस सुरंग परियोजना की लंबाई 4.531 किलोमीटर सिल्क्यारा  टनल व  बाबा बोख नाग देवता मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ  साथ आज सूबे  के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने विधिवत  उदघाटन कर दिया हे। इस अवसर पर उनके साथ केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा के अलावा कार्यदाई संस्था के कर्मचारी व  अधिकारी मौजूद रहे।कुछ ही दिनों में यह सुरंग यातायात के लिए सुचारु हो जाएगी जिससे बड़कोट जाने वाले लोगों को 25 किमी की यात्रा  पहले से कम हो जाएगी।   आपको  बतादे उत्तरकाशी जिले के विकासखंड डुंडा के अंतर्गत सिल्क्यारा टनल में 12 नवम्बर 2023 को  टनल में काम कर रहे 41 मजदूर 17 दिनों  तक टनल के भीतर मलवा गिरने के कारण फंसे रहे थे।  जिनको  रेस्क्यू करने के लिए उत्तराखंड सरकार ने पूरी ताकत झोंक कर इन मजदूरों को बाहर निकाला था। यहां पर दुनिया का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन 17 दिनों तक चला और विदेशी टनल  विशेषज्ञ के सहयोग से रेस्क्यू को पूरा करने में सहय...

बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती उत्तरकाशीे जिले में धूमधाम से मनाई गयी

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी ।   बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पूरे जिले में धूमधाम से मनाई गयी। मुख्यालय के साथ तहसील और ब्लॉक स्तर पर भी बाबा साहेब की जयंती के उपलक्ष्य में माल्यार्पण और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन एवं शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया गया।  प्रातःविभिन्न विद्यालयों के स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली। प्रभात फेरी रामलीला मैदान से शुरू हुई और हनुमान चौक, मैन बाजार, तांबाखानी, बस अड्डा होते हुए विश्वनाथ चौक से होते हुए अंबेडकर पुस्तकालय भवन पर समाप्त हुई। प्रातः 10:30 बजे सभी सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों में बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण किया किया गया।  मुख्य कार्यक्रम का आयोजन हिमालयन आंबेडकर सेवा समिति द्वारा भटवाड़ी रोड स्थित आंबेडकर पुस्तकालय भवन में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप विधायक गंगोत्री विधानसभा  सुरेश चौहान मौजूद रहे । विधायक ने डॉ आंबेडकर की मूर्ति और चित्र पर माल्यार्पण  कर पुष्पांजलि दी। पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने भी आंबेडकर चित्र पर माल्य...

बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाए जाने को लेकर बैठक आयोजित

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी ।   एडीएम पीएल शाह की अध्यक्षता में आगामी 14 अप्रैल  को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पूरे उत्साह और धूमधाम से मनाई जाएगी। आयोजित बैठक में अम्बेडकर जयंती कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई । उन्होंने बताया कि समारोह की शुरुआत प्रातः 7:30 बजे स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी से होगी। प्रभात फेरी रामलीला मैदान से प्रारंभ होकर हनुमान चौक, मैन बाजार, तांबाखानी, बस अड्डा होते हुए विश्वनाथ चौक तक जाएगी और अंबेडकर पुस्तकालय भवन पर समाप्त होगी। प्रातः 10:30 बजे सभी सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों में बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण किया जाएगा। इसके पश्चात, 11:30 बजे अंबेडकर भवन में उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण के कार्यक्रम आयोजित होंगे।    जिला मुख्यालय के अलावा तहसील और ब्लॉक स्तर पर भी बाबा साहेब की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण और विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। बैठक में यह भी तय किया गया कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाने, कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने,सभी सरकारी,गैर सरकारी कार्यालयों को...

राष्ट्र सेविका समिति उत्तरकाशी का पाँच दिवसीय प्राथमिक प्रशिक्षण वर्ग मनेरी में प्रारंभ

राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी । प्रखंड भटवाड़ी के मनेरी में राष्ट्र सेविका समिति का पाँच दिवसीय प्राथमिक प्रशिक्षण वर्ग का प्रारंभ  हुआ जिसमें जिले के अलग अलग जगहों से आई  तीस बालिकाएं प्रतिभाग कर रही हे। पूर्व ब्लॉक प्रमुख/प्रशासक भटवाड़ी  विनीता रावत  ने कार्यक्रम के उदघाटन समारोह में बतौर मुख्यतिथि शिरकत कर शिविर में मौजूद  बालिकाओं को  सशक्त  बनने की   प्रेरणा दी। कार्यक्रम में असिस्टेंट प्रो० समाजशास्त्र डॉ सोनम  ने  स्वतंत्रता संग्राम में युवाओं की भूमिका विषय पर अपना वक्तव्य दिया।              प्रशिक्षण शिविर में  मुख्य शिक्षिका के रूप में  अन्नू ,सह शिक्षिका के रूप में  मीनाक्षी ने शिविर में प्रतिभाग कर रही बालिकाओं को प्रशिक्षण दे रही हे।। कार्यक्रम संयोजन  में  सहयोग प्रांत कार्यवाहिका  भावना त्यागी, प्रांत शारीरिक प्रमुख  संगीता चड्ढा  ,डॉ राखी पंचोला   द्वारा किया जा रहा है।          कार्यक्रम में उत्तरकाशी विभाग की कार...