बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती उत्तरकाशीे जिले में धूमधाम से मनाई गयी

राजेश रतूड़ी 
उत्तरकाशी ।  बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पूरे जिले में धूमधाम से मनाई गयी। मुख्यालय के साथ तहसील और ब्लॉक स्तर पर भी बाबा साहेब की जयंती के उपलक्ष्य में माल्यार्पण और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन एवं शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया गया।
 प्रातःविभिन्न विद्यालयों के स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली। प्रभात फेरी रामलीला मैदान से शुरू हुई और हनुमान चौक, मैन बाजार, तांबाखानी, बस अड्डा होते हुए विश्वनाथ चौक से होते हुए अंबेडकर पुस्तकालय भवन पर समाप्त हुई। प्रातः 10:30 बजे सभी सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों में बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण किया किया गया। 

मुख्य कार्यक्रम का आयोजन हिमालयन आंबेडकर सेवा समिति द्वारा भटवाड़ी रोड स्थित आंबेडकर पुस्तकालय भवन में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप विधायक गंगोत्री विधानसभा  सुरेश चौहान मौजूद रहे । विधायक ने डॉ आंबेडकर की मूर्ति और चित्र पर माल्यार्पण  कर पुष्पांजलि दी। पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने भी आंबेडकर चित्र पर माल्यार्पण किया।
 इस मौके पर विधायक ने उन्होंने   विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया और अनेक प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले मेधावियों को पुरस्कृत भी किया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई। 
       कार्यक्रम का संचालन समिति के सदस्य राकेश कुमार केवल ने किया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान, ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत, जगमोहन सिंह रावत, खंड शिक्षा अधिकारी हर्षा रावत, अधिसाशी अभियंता मनोज गुसाई,हिमालयन आंबेडकर सेवा समिति के अध्यक्ष एडवोकेट त्रिभुवन सिंह आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार