सूर्य देव भूमि चेलेंज का हुआ शुभारंभ ,135 परिभागी कर रहे हे प्रतिभाग
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी/हर्षिल । चीन सीमा से लगे विकासखंड भटवाड़ी के अंतर्गत हर्षिल घाटी में उत्तराखंड पर्यटन और रेडियो मिर्ची के सहयोग से भारतीय सेना की सूर्या कमान द्वारा आयोजित सूर्या देव भूमि चैलेंज 2025 की शुरुआत हो गई हे। जिसमें अलग अलग जगहों के 130 पुरुष व 5 महिलाए प्रतिभाग कर रही हे। इस यात्रा से गढ़वाल क्षेत्र में रोमांचक गतिविधि, स्थानीय धरोहर, और सतत विकास को एक नवीन उर्जा मिलेगी। उद्घाटन समारोह में, मुख्यालय उत्तर भारत क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल डी जी मिश्रा मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली छात्राओं ने स्थानीय लोक गीतों के साथ नृत्य कर सभी को मंत्र मुग्ध किया। सेना के प्रशिक्षित युवाओं ने साहसिक कर्तव्य दिखा कर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों की खूब तालिया बटोरी।
जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल डी जी मिश्रा ने पत्रकारों से बात कर बताया कि
हर्षिल घाटी में आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में रोमांच, विरासत और सतत विकास को बढ़ावा देना हे। इस आयोजन के दौरान प्रतिभागी उत्तराखंड के खूबसूरत और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण परिदृश्यों से होकर, जो एक अविस्मरणीय यात्रा के लिए मंच तैयारकर रहे हे। उन्होंने कहा कि "यह पहल न केवल राष्ट्रीय सुरक्षा बल्कि राष्ट्र निर्माण के लिए भी भारतीय सेना की अटूट प्रतिवद्धता का उदाहरण ह
सूर्य देव भूमि चैलेंज पहलीबार कार्यक्रम का आयोजन करव रहा हे और आगे भी इस तरह के आयोजन होते रहेंगे। 18 अप्रैल से 20 अप्रैल तक तीन दिनों तक चलने वाले चुनौतीपूर्ण अभियान में साइकिलिंग और दौड़ शामिल हे। प्रतिभागी सांस्कृतिक परिदृश्यों का भ्रमण करेंगे और अपनी शारीरिक सहनशक्ति और मानसिक लचीलेपन का परीक्षण करते हुए उत्तराखंड की समृद्ध विरासत का अनुभव करेंगे।
सूर्य देव भूमि चैलेंज के मुख्य उद्देश्यों में ऐतिहासिक पुराने चार धाम मार्ग को पुनर्जीवित करना, साहसिक और शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देना, वाइब्रेंट विलेज स्कीम और रिवर्स माइग्रेशन का समर्थन करना और सतत विकास के लिए नागरिक-सैन्य भागीदारी को बढ़ावा देना शामिल है। इस असाधारण आयोजन ने राष्ट्रीय ध्यान आकर्षित किया है, जिसमें जमीनी स्तर पर विकास और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण पर जोर देते हुए साहसिक भावना का जश्न मनाया गया। इस चैलेंज को उत्तराखंड पर्यटन, रेडियो मिर्ची (मीडिया एसोसिएट), उत्तरकाशी, नई टिहरी, रुद्रप्रयाग के जिला प्रशासन, स्थानीय पंचायतों और सामुदायिक स्वयंसेवकों सहित विभिन्न हितधारकों द्वारा समर्थन दिया गया है।
कार्यक्रम का आयोजन
- साइकिलिंग अभियानः 18 अप्रैल को 110 किमी मार्ग (नेलांग गंगोत्री - हरसिल - भटवारी)
- ट्रेल रनिंगः 19 अप्रैल को 37 किमी मार्ग (भटवारी - बुद्ध केदार)
- ट्रेल + वैली रनः 20 अप्रैल को कुल मार्ग (धुद्ध त्रियुगीनारायण सोनप्रयाग) 40 किमी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें