पहलगाम में हुई आतंकी घटना को लेकर उत्तरकाशी जिले में जगह जगह विरोध प्रदर्शन ,मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी काली पट्टी बांधकर की जुम्मे की नमाज अदा , किया विरोध

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी । उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुम्मे की नमाज को काली पट्टी बांधकर अदा की मुस्लिम समाज के नमाजियों का कहना हे कि आतंकवादियों  की कोई जाती या मजहब नहीं होता हे इनका काम केवल दुनिया आतंक फैलाना हे जिसको भारतीय मुसलमाल बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं करेगा सभी नमाजियों ने नमाज पढ़ने के बाद पाकिस्तास मुर्दावाद  के बारे लगाकर आतंकी घटना में शहीद सभी लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की।
उत्तरकाशी 
कश्मीर में हुई आतंकी घटना को लेकर जिला उघोग प्रतिनिधि मंडल के आव्हान पर जिला व्यापार मंडल ने शुक्रवार को  उत्तरकाशी जिले के  भटवाड़ी, डुंडा  , चिन्यालीसौड़ धौनतरी आदि स्थानों में कश्मीर पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर आतंकवादियों का पुतला दहन कर अपने गुस्से का इजहार किया तथा देश के प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और गृहमंत्री  से इन सभी आतंकवादियों को कठोर सजा दिए जाने की मांग की हे। ताकि दुबारा कोई भारत की तरफ आंख उठाने की हिम्मत न कर सके।
पुतला दहन करने वालो में जिला अध्यक्ष सुभाष बडोनी व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय बडोला, अनिल सकलानी  अनक पाल विषट ओमप्रकाश भट जिला महामंत्री  रमैश चोहान मनमोहन थलवाल  , कृष्णा पंवार, संजीव। धर्मेंद्र बत्रा मान सिंह गुसाईं,  नरैश शर्मा,  बिरेंद्र बत्रा रमेश चनदोक, इसतियाक अहमद,  फुरकान अहमद ,    हेमराज नीजौन, उतम गुसाईं, प्रदीप कुमार, प्रदीप पंवार , नितिन पयाल   , महिपाल , दुर्गेश नौटियाल यशपाल पंवार , कीर्ति सिंह महर  आदि शामिल रहे।
भटवाड़ी । भटवाड़ी  में भी व्यापारियों ने आतंकवादियों का पुतला दहन कर विरोध जताया
पुतला दहन करने वालो में अध्यक्ष व्यापार मंडल सुबोध रतूड़ी , मथुरा प्रसाद ,रामदेव सेमवाल , दुर्गा प्रसाद प्रदीप रतूड़ी , रजत नौटियाल ,अभिजीत नौटियाल, अरविंद रतूड़ी ,बलबीर थलवाल, राकेश बुटोला आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार

भटवाड़ी : भालू के हमले से महिला घायल ,जिला अस्पताल के लिए किया रेफर