बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाए जाने को लेकर बैठक आयोजित

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी ।  एडीएम पीएल शाह की अध्यक्षता में आगामी 14 अप्रैल  को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पूरे उत्साह और धूमधाम से मनाई जाएगी। आयोजित बैठक में अम्बेडकर जयंती कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई । उन्होंने बताया कि समारोह की शुरुआत प्रातः 7:30 बजे स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी से होगी। प्रभात फेरी रामलीला मैदान से प्रारंभ होकर हनुमान चौक, मैन बाजार, तांबाखानी, बस अड्डा होते हुए विश्वनाथ चौक तक जाएगी और अंबेडकर पुस्तकालय भवन पर समाप्त होगी। प्रातः 10:30 बजे सभी सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों में बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण किया जाएगा। इसके पश्चात, 11:30 बजे अंबेडकर भवन में उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण के कार्यक्रम आयोजित होंगे।  

 जिला मुख्यालय के अलावा तहसील और ब्लॉक स्तर पर भी बाबा साहेब की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण और विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। बैठक में यह भी तय किया गया कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाने, कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने,सभी सरकारी,गैर सरकारी कार्यालयों को प्रकाशमान करने और बाबा साहेब की जीवनी से संबंधित पुस्तकों की बिक्री हेतु पंडाल लगाने के निर्णय लिया गया। मुख्य कार्यक्रम भटवाड़ी रोड़ अम्बेडकर भवन में आयोजित होगा। जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार

भटवाड़ी : भालू के हमले से महिला घायल ,जिला अस्पताल के लिए किया रेफर