क्यूआर कोड की मदद से यात्रा होगी और भी सुगम : एसपी सरिता डोबाल

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी । पुलिस कप्तान सरिता डोबाल ने बताया कि उत्तरकाशी पुलिस इस बार श्रद्धालुओं की सहायता के लिए एक नई पहल शुरु की  है, जिसमें पुलिस ने एक क्यूआर कोड तैयार किया है, जिससे चार धाम यात्रा को आए विभिन्न प्रान्तों से आए तीर्थयात्री को क्यूआर स्कैन करते ही श्री गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम यात्रा रुट पर पढ़ने वाले सभी पडावों की जानकारी के अलावा पार्किंग, होटल,ढाबे, पैट्रोल पम्प, डायवर्जन प्वाइंट, लैण्ड स्लाईड जोन, पुलिस सहायता केन्द्र, एटीएम, पर्यटक स्थल, महत्वपूर्ण दूरभाष आदि की जानकारी मिल सकेगी। पुलिस द्वारा लगाया गया यह क्यूआर यात्रा को और अधिक सुगम व सरल बनाने मददगार साबित होगा साथ ही श्रद्धालुओं के लिए पथ प्रदर्शक का भी काम करेगा। उत्तरकाशी पुलिस ने यात्रा रुट के मुख्य-मुख्य पडावों पर क्यूआर कोड को लगाया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार

भटवाड़ी : भालू के हमले से महिला घायल ,जिला अस्पताल के लिए किया रेफर