सिल्क्यारा टनल उदघाटन के अवसर पर धामी बोले टनल के शुरू होने से गंगोत्री यमुनोत्री यात्रा होगी सुगम
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी । लगभग 1384 करोड़ लागत की डबल लेन की इस सुरंग परियोजना की लंबाई 4.531 किलोमीटर सिल्क्यारा टनल व बाबा बोख नाग देवता मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ साथ आज सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने विधिवत
उदघाटन कर दिया हे। इस अवसर पर उनके साथ केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा के अलावा कार्यदाई संस्था के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।कुछ ही दिनों में यह सुरंग यातायात के लिए सुचारु हो जाएगी जिससे बड़कोट जाने वाले लोगों को 25 किमी की यात्रा पहले से कम हो जाएगी।
आपको बतादे उत्तरकाशी जिले के विकासखंड डुंडा के अंतर्गत सिल्क्यारा टनल में 12 नवम्बर 2023 को टनल में काम कर रहे 41 मजदूर 17 दिनों तक टनल के भीतर मलवा गिरने के कारण फंसे रहे थे। जिनको रेस्क्यू करने के लिए उत्तराखंड सरकार ने पूरी ताकत झोंक कर इन मजदूरों को बाहर निकाला था। यहां पर दुनिया का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन 17 दिनों तक चला और विदेशी टनल विशेषज्ञ के सहयोग से रेस्क्यू को पूरा करने में सहयोग लिया गया रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अमेरिका की ऑगर मशीन भी पहाड़ की मजबूत चट्टानों को चीरने में नाकामयाब साबित हुई थी। वहीं स्थानीय बाबा बौख नाग देवता की कृपा से सभी मजदूरों को 17 दिनों कुशल पूर्वक बाहर निकाल दिया था। यहां वजह रही कि एनएचआई डीसीएल इंजीनियरिंग लि० को बाबा बौख नाग देवता का मंदिर टनल के शुरुआत में ही बनाया हे। मुख्यमंत्री ने अपने भाषणों में घोषणा की हे कि इस टनल का नाम बाबा बौखनाग के नाम पर होगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें