रा0ई0का0 खालसी मे पढ़ने वाली दसवीं कक्षा की छात्रा आंचल ने उत्तराखंड मेरिट सूची में बनाया 18 वाँ स्थान
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी/चिन्यालीसौड़ । कहते हे प्रतीभा किसी परिचय का मोहताज नहीं होती यही कुछ कर दिखाया हे का
खालसी की आंचल ने इन्होंने सरकारी विद्यालय में पढ़कर बिना ट्यूशन के उत्तराखंड मेरिट सूची में अपना स्थान बनाकर उन लोगों को आईना दिखाया हे जो यह समझते हे कि सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे कुछ नहीं कर सकते हे।
राजकीय इण्टर कालेज खालसी चिन्यालीसौड़ की दसवीं कक्षा की छात्रा आंचल ने उत्तराखंड मेरिट सूची में 18 वा स्थान लाकर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया हे। इन्होंने 500 में से 478 अंक प्राप्त कर 95.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हे। जिसको लेकर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर हे। आसपास के गांव के लोगों का इनके घर बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ हे। प्रधानाचार्य दीपक भट्ट व व्यायाम प्रशिक्षक सुशीला सेमवाल ने बताया कि विद्यालय की यह छात्रा लगनशील होने के साथ साथ मेहनती भी हे दूरस्थ गांव में रहकर भी i बालिका ने उत्तराखंड मेरिट सूची में स्थान बनाकर विद्यालय का नाम रोशन किया हे । आंचल को राजकीय इण्टर कालेज खालसी के सभी अध्यापकों ने इन्हें मेरिट सूची में जगह बनाने के लिए शुभकामनाएं दी हे। और भविष्य में और उत्कृष प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया हे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें