जम्मू कश्मीर में हुई आतंकी घटना का उत्तरकाशी में हिंदूवादी संगठनों ने किया विरोध आतंकियों का पुतला दहन कर कठोर सजा दिलाने की माँग की

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी । जम्मू कश्मीर पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध को लेकर उत्तरकाशी में टैक्सी स्टेंड चौराहे पर विभिन्न हिन्दू  बादी संगठनों ने आतंक वादियों का पुतला दहन कर आतंकी घटना का विरोध किया हे। तथा देश के प्रधानमंत्री ,रक्षा मंत्री और गृहमंत्री  से आतंकी घटना में शामिल लोगों को कठोर सजा दिए जाने की मांग की हे।
             पुतला दहन करने वालो में  सुभाष बडोनी कीर्ति सिंह आदेश नेगी ,उमेद सिंह चौहान ,अरविंद ,मनोज, सोबन सिंह ,अभिषेक नेगी, प्रदीप पंवार ,   नितन पयाल ,मनोज  महिपाल आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार

भटवाड़ी : भालू के हमले से महिला घायल ,जिला अस्पताल के लिए किया रेफर