जम्मू कश्मीर में हुई आतंकी घटना का उत्तरकाशी में हिंदूवादी संगठनों ने किया विरोध आतंकियों का पुतला दहन कर कठोर सजा दिलाने की माँग की

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी । जम्मू कश्मीर पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध को लेकर उत्तरकाशी में टैक्सी स्टेंड चौराहे पर विभिन्न हिन्दू  बादी संगठनों ने आतंक वादियों का पुतला दहन कर आतंकी घटना का विरोध किया हे। तथा देश के प्रधानमंत्री ,रक्षा मंत्री और गृहमंत्री  से आतंकी घटना में शामिल लोगों को कठोर सजा दिए जाने की मांग की हे।
             पुतला दहन करने वालो में  सुभाष बडोनी कीर्ति सिंह आदेश नेगी ,उमेद सिंह चौहान ,अरविंद ,मनोज, सोबन सिंह ,अभिषेक नेगी, प्रदीप पंवार ,   नितन पयाल ,मनोज  महिपाल आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार