सूर्या देव भूमि चैलेंज 2025 के रोमांचक सफर में 135 प्रतिभागी हुए शामिल , नेलांग घाटी से हुई रोमांचक सफर की शुरुआत
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी/हर्षिल । नेलांग घाटी में भारत चीन सीमा पर उत्तराखंड पर्यटन और रेडियो मिर्ची के सहयोग से भारतीय सेना की सूर्या कमान द्वारा आयोजित सूर्या देव भूमि चैलेंज 2025 की शुरुआत हो गई हे। जिसमें देश के अलग अलग जगहों से 130 पुरुष व 5 महिलाए प्रतिभाग कर रही हे। इस यात्रा से उपला टकनौर क्षेत्र के वायब्रेंट विलेज के आठ गाँव व अन्य खूबसूरत स्थानों से रोमांचक गतिविधि, स्थानीय धरोहर, और सतत विकास को लेकर एक पहल भारतीय सेना ने की हे । नेलांग घाटी में उद्घाटन समारोह में, भारतीय सेना के अधिकारी ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल डी जी मिश्रा ने शुभकामनाएं देकर सभी प्रतिभागियों को रवाना किया।
यह साइकिलिंग दौड़ नेलांग घाटी से गंगोत्री धाम होते हुए भटवाड़ी नलूण में रात्रि विश्राम के लिए रुकेंगे।। साइकिलिंग दौड़ में प्रतिभाग कर रहे सभी प्रतिभागियों में प्रतियोगिता को जीतने का जुनून देखने को मिला। इस साइकिलिंग दौड़ के दौरान गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर चिन्हित स्थानों पर सेना के जवान खड़े रहे ताकि किसी भी प्रतिभागी को कोई दिक्कतों का सामना न करना पड़े साथ ही मेडिकल टीम भी साइकिलिंग प्रतिभागियों के लिए साथ में ही तैनात रही।
साइकिलिंग दौड़ 18 अप्रैल को 110 किलोमीटर नेलांग ,गंगोत्री से हर्षिल होये हुए भटवाड़ी नलूण में जाकर रुकेगी तथा 19 अप्रैल को 37 किमी मार्ग ट्रेल रनिंगः कर भटवाड़ी नलूण से शुरू होकर रात्रि के लिए बूढ़े केदार में रुकेंगे। वहीं 20 अप्रैल को 40किलोमीटर ट्रेल + वैली रनः कर बूढ़े केदार से त्रियुगी नारायण होते हुए अपने अंतिम पड़ाव सोनप्रयाग में जाकर समाप्त होगी। कहा पर विजेता परिभागियों को सेना के अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें