संदेश

अगस्त, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सुधीश पंवार पहुंचाएंगे कांग्रेस की रीति नीति को उत्तराखंड के हर युवाओं तक , प्रदेश महासचिव नियुक्त

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी।    भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस ने संगठनात्मक मजबूती और युवाओं की भागीदारी को बढ़ाने के उद्देश्य से उत्तराखंड के ऊर्जावान युवा नेता सुधीश पंवार को प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी है।  उनकी नियुक्ति से क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है और इसे युवाओं की राजनीति में नई ऊर्जा का संकेत माना जा रहा है। सुधीश पंवार इससे पहले युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के रूप में भी सफल कार्यकाल निभा चुके हैं। नियुक्ति पर खुशी व्यक्त करते हुए श्री पंवार ने कहा कि "वरिष्ठ नेतृत्व ने जो सम्मान और विश्वास मुझे दिया है, उसके लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। संगठन के लक्ष्यों को पूरा करने और जन-जन तक कांग्रेस की विचारधारा को पहुँचाने के लिए मैं पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करता रहूँगा।"

जिला पंचायत अध्यक्ष उत्तरकाशी, ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी व ब्लॉक प्रमुख डुण्डा के पदो पर केवल एक-एक नामांकन, सबकी जीत तय

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी।     उत्तरकाशी जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष सीट पर केवल एक नामांकन होने से भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश चौहान को जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर काबिज होना तय है वही दूसरी और   विकासखंड  भटवाड़ी व डुंडा मे ब्लॉक प्रमुख पद को लेकर चल रही राजनीतिक सर गर्मियां  लगभग समाप्त होने को है  अब तस्वीर स्पष्ट हो चुकी है।  जहाँ पर भटवाड़ी मे बाड़ागड्डी क्षेत्र के कुरोली गांव से क्षेत्र पंचायत सदस्य ममता पंवार का निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख बनना तय माना जा रहा है। वही ज्येष्ठ उप प्रमुख पद पर मनेरी से क्षेत्र पंचायत सदस्य  मीरा देवी व कनिष्ठ उप प्रमुख पद पर बग्यालगाँव से सदस्य क्षेत्र पंचायत श्री योगेश डंगवाल का एकल नामांकन होने पर उनका भी निर्विरोध बनना तय है।    विकासखंड डुण्डा वहीं  डुंडा विकासखंड में भी ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख, कनिष्ठ उप प्रमुख पदों पर स्क एक  नामांकन ही  हुए है । ब्लॉक प्रमुख पद पर  ठाकुर राजदीप परमार, ज्येष्ठ उप प्रमुख पद पर सरिता देवी व कनिष्ठ उप...