भटवाड़ी से ममता पंवार व डुण्डा से राजदीप परमार ने अपनी पूरी कैबिनेट सहित .ली ब्लॉक प्रमुख पद की शपथ

राजेश रतूड़ी
 उत्तरकाशी  । विकासखंड भटवाड़ी तथा  डुण्डा के नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख एवं सदस्य क्षेत्र पंचायतो ने अपनी पद और गोपनीयता की शपथ ली । शपथ ग्रहण समारोह में वर्तमान विधायक सुरेश चौहान, पूर्व विधायक विजय पाल सजवाण,राज्य मंत्री खजान दास, जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान,भाजपा जिला अध्यक्ष नागेंद्र चौहान आदि शामिल हुए
    भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख पद पर ममता पंवार ने कलेक्ट्रेट परिसर  स्थित ऑडिटोरियम में अपनी पूरी कैबिनेट सहित पद और गोपनीयता की शपथ ली वहीं कुछ क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ब्लॉक सभागार पटवारी में अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली । वहीं दूसरी ओर ब्लॉक प्रमुख डुण्डा पद के लिए राजदीप परमार ने अपनी पूरी कैबिनेट सहित विकासखंड डुण्डा सभागार में रुपथ ली दोनों ही कार्यक्रमों में जिले के कई सामाजिक कार्यकर्ताओं और पूर्व प्रतिनिधियों ने प्रतिभा कर सभी नव निर्वाचित सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं भेंट की।

 ब्लॉक प्रमुख भरवाड़ी ममता पंवार
 अपने संबोधन में ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी ममता पवार ने शपथ ग्रहण मे शामिल हुए सभी लोगों का धन्यवाद किया तथा कहा कि आने वाले समय में भी सभी का सहयोग इसी तरह मिलता रहे ताकि भटवाड़ी विकासखंड के विकास को लेकर मुझे ऊर्जा मिलती रहेगी उन्होंने कहा कि भटवाड़ी विकासखंड के सबसे दूरस्थ क्षेत्र जहां का विकास आज तक नहीं हो पाया है कोशिश करूंगी कि अपने कार्यकाल में विकास का रास्ता तय कर सकूं ।
 ब्लॉक प्रमुख डुण्डा राजदीप परमार
 ब्लॉक प्रमुख राजदीप परमार ने अपने संबोधन में कहा है कि विकासखंड डुण्डा में बिजली पानी सड़क और अन्य सभी समस्याओं का निस्तारण करने को लेकर मैं हमेशा सतत प्रयास करता रहूंगा मेरे द्वारा हमेशा यह प्रयास रहेगा कि विकास की किरण को विकासखंड के अंतिम छोर पर खड़े उस व्यक्ति तक पहुंचा सकु जो विकास से वर्तमान में अछूत है उन्होंने डुण्डा क्षेत्र के सभी सदस्य क्षेत्र पंचायत और स्थानीय जनता को धन्यवाद दिया कि उनके द्वारा निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख के रूप में मुझे चुना है मैं हर संभव उन सभी की उम्मीदो पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा ।
 शपथ ग्रहण समारोह के दौरान विधायक सुरेश चौहान ने विकासखंड डुण्डा और भटवाड़ी के दोनों ही ब्लॉक प्रमुखों को निर्विरोध चुने जाने पर बधाई दी तथा अपने कार्यकाल के दौरान जनता की सेवा में समर्पित रहने को कहा उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक पल है जिसमें गंगोत्री विधानसभा के दोनों ही ब्लॉकों में निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख चुने गए उन्होंने कहा कि पंचायती चुनाव के दौरान भाजपा के अधिकतर सदस्य प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य के रूप में चुने गए हैं उन्होंने सभी चुने हुए प्रतिनिधियों को बधाई और शुभकामनाएंई दी है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार