एसडीएम शालिनी नेगी ने श्री देव सुमन यूनिवर्सिटी के रजिस्टार से दूरभाष पर बात कर छात्रों के गुस्से को किया शान्त , 2 घंटे से तालाबंदी कर धरने पर बैठे थे छात्र

राजेश रतूड़ी
 उत्तरकाशी । पीजी कॉलेज उत्तरकाशी के छात्र-छात्राए लंबे समय से श्री देव सुमन यूनिवर्सिटी के द्वारा अलग-अलग मामलों में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर पीजी कॉलेज के प्राचार्य, जिलाधिकारी तथा श्री देव सुमन यूनिवर्सिटी  के उच्च अधिकारियों के साथ पत्राचार कर चुके हैं किंतु यूनिवर्सिटी के द्वारा छात्र हितों में कोई फैसला न लेकर के छात्रों की बातों को अनसुना किया है यह कहना है पीजी कॉलेज उत्तरकाशी के छात्र नेताओं का छात्र नेताओं का कहना है कि श्री देव सुमन यूनिवर्सिटी छात्रों की बातों को अनदेखा कर रही है जिस कारण सैकड़ो छात्रों का भविष्य आधर में लटक सकता है। जिसको लेकर के शनिवार को पीजी कॉलेज उत्तरकाशी के  सभी छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में तालाबंदी कर महाविद्यालय में कार्य बाधित किया है और मुख्य गेट पर धरने पर बैठ गए जिनमें से कुछ छात्र महाविद्यालय के प्रशासनिक भवन की तीसरी मंजिल पर चढ़कर श्री देव सुमन यूनिवर्सिटी एवं जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर अपने गुस्से का इजहार किया ।
     यह प्रक्रिया दो-तीन घंटो तक चली मामले को तूल पकड़ता देख जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम शालिनी नेगी ने मौके पर पहुंचकर छात्र नेताओं से बात कर उन्हें समझा बूझाकर शांत करवाया । एसडीम शालिनी नेगी ने श्री देव सुमन यूनिवर्सिटी के रजिस्टार से दूरभाष पर बात कर छात्रों के हितों को लेकर  समाधान कर छात्रों के गुस्से को शांत करने को कहा है । समाचार लिखे जाने तक वार्ता चल रही थी ।
    पीजी कॉलेज उत्तरकाशी के आंदोलन कर रहे छात्रों के मुद्दे को लेकर प्रभारी प्राचार्य डॉ महेंद्र पाल सिंह परमार व अन्य प्राध्यापकों को पूछा तो उन्होंने भी दबी जुबान में ही सही पर श्री देव सुमन यूनिवर्सिटी की ओर से चल रही खार्मियों को  स्वीकार किया है । वहीं छात्रों को इस तरह कार्य बाधित करने को लेकर भी नाराजगी व्यक की है महाविद्यालय प्रशासन का कहना है कि हमारे द्वारा पत्राचार के माध्यम से कुलपति एवं अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत करा दिया जा चुका है महाविद्यालय स्तर छात्रों के समाधान संभव नहीं है जो भी समाधान होगा वह यूनिवर्सिटी के स्तर पर ही किया जाना संभव है।
      

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हिन्दू जनाक्रोश रैली में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोक झोक ,स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिसकर्मी व प्रदर्शनकारी चोटिल

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी