उत्तरकाशी में गंगा तट पर ब्राह्मण समाज के लोगों ने धराली आपदा में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए शांति पाठ कर श्रद्धांजलि दी ।
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी । । देवभूमि ब्राह्मण समाज उत्तरकाशी के द्वारा विगत 5 अगस्त 2025 को धाराली मैं आई आपदा में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए पंजाब सिंध क्षेत्र गंगा तट पर गंगा आरती के साथ साथ शांति पाठ एवं विष्णु सहस्त्रनाम के पाठ का आयोजन किया तथा उनकी आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की गयी । प्रार्थना सभा के दौरान सभी ने एक स्वर में मिलकर शिव नगरी उत्तरकाशी को धार्मिक नगरी बनाने के लिए भी अपनी संकल्प लिया । तथा मुख्यालय में बहुत जल्द ही एक ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन करने की बात देवभूमि ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष बुद्धि प्रसाद नौटियाल ने बतायी । उन्होने बताया कि ब्राह्मण समाज उत्तरकाशी को धार्मिक नगरी घोषित करने व उत्तरकाशी का धार्मिक महत्व बनाए रखने के लिए हमेशा से अपना योगदान दिया है । सभी ने मिलकर भगवान से प्रार्थना की कि जनपद में इस तरह की भयंकर देवीय आपदा फिर कभी ना आए। बाह्मण समाज के लोगो ने सभी लोगों से धराली गँव के बेघर हुए ग्रामीणो की मदत करने की अपील की है । इस अवसर पर अतुल भट्ट पंडित दिवाकर मैथानी ,चंद्रशेखर भट्ट,दिनेश नौटियाल सुरेश हरीशवर राम गोड, शुभकानत रतूड़ी, सुनील,राकेश,दीपक भट्ट,अजय हरीश विश्व हिन्दू परिषद के अजय बडोला,उमेद सिंह चौहान,महिपाल पंवार, दुर्गेश नोटियाल, देवांश आदि मौजूद रहे 1
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें