फोटोग्राफर एसोसिएशन के लिए देवेंद्र अध्यक्ष व जयवीर सचिव मनोनीत

राजेश रतूड़ी
 उत्तरकाशी । फोटोग्राफर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सन्तोष सकलानी  की अध्यक्षता में  फोटोग्राफर एसोसिएशन उत्तरकाशी की एक बैठक आहुत  हुई जिसमें संगठन की नई कार्यकारणी का गठन को लेकर विस्तार पूर्वक  चर्चा हुई  जिसमें सर्व सम्मति से  अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह महर ,  सचिव जयवीर सिंह चौहान तथा ,कोषाध्यक्ष पद पर जगन्नाथ सेमवाल  व सोशल मीडिया प्रभारी के लिए गणेश सेमवाल नाम पर मूहर लगाई 
    बैठक में उत्तरकाशी जिले के विभिन्न जगहो पर काम करने वाले फोटोग्राफरों प्रतिभाग किया  बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने नव निर्वाचित पदाधिकारीयों को बधाई और शुभकामनाएं दी तथा फोटोग्राफरों के हितो में अच्छा काम करने को लेकर प्रतिबद्धता दोहराई ।
         
          बैठक में पुर्व सचिव दिनेश नौटियाल,  नवीन रतूड़ी, दिनेश नौटियाल, कविंद्र बिष्ट, हेम पाल, मदन मोहन, राजपाल पवार  आदि मौजूद रहे ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हिन्दू जनाक्रोश रैली में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोक झोक ,स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिसकर्मी व प्रदर्शनकारी चोटिल

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी