वरिष्ठ नागरिक दिवस पर सेमिनार आयोजित, वरिष्ठ नागरिकों के हितों को लेकर विचार विमर्श

राजेश रतूड़ी 
 उत्तरकाशी । जिला सभागार उत्तरकाशी में आयोजित वरिष्ठ नागरिक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उत्तरकाशी जिला मुख्यालय व दूरदराज क्षेत्र से भारी संख्या में  प्रबुद्ध जन, वरिष्ठ नागरिकों ने प्रतिभा किया  कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी ने सम्मिलित होना था कारण जो भी रहा हो सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो  पाने से कार्यक्रम में  आए वरिष्ठ नागरिक मायूस हुए ।
      पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार जिला सभागार उत्तरकाशी में वरिष्ठ नागरिक दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता 91 वर्षीय वयोवृद्ध प्रसिद्ध समाजसेवी हरि सिह राणा के अलावा सेवानिवृत्ति पेंशनर समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह पवार ने की तथा कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत्ति पेंशन समिति के महासचिव एन एस रावत ने किया । कार्यक्रम में उत्तरकाशी जिला मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों से सेवानिवृत्ति  कर्मचारियों के अलावा जाने माने समाज सेवी वरिष्ठ नागरिकों ने प्रतिभाग कर वरिष्ठ नागरिक दिवस पर एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं दी । तथा सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को लेकर चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं पर. विस्तार पूर्वक  चर्चा कर सभी ने अपने-अपने विचार रखें । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पीएलवी जगन्नाथ भटट, चन्द्रा नेगी, राजेश रतूड़ी ने डीएलएसए के द्वारा चलाई जा रही वरिष्ठ नागरिकों को लेकर योजनाओं के बारे में अपने विचार रखें। कार्यक्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के न पहुंचने पर सेवानिवृत्ति कर्मचारी व समाजसेवियो ने मायूसी व्यक्त करते हुए अध्यक्ष प्रेम सिंह पंवार का कहना है कि जनपद के वरिष्ठ  अधिकारियों को जिले के सभी वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के अलावा सम्मान का ख्याल रखना चाहिए जहां पर वृद्व जनों का सम्मान नहीं होता है उस जगह पर देवता भी निवास नहीं करते है चर्चा के दौरान कई वरिष्ठ नागरिकों ने अपने क्षेत्र व आसपास घटित  होने वाली समस्याओं को रखा तथा प्रस्ताव बनाकर जिला प्रशासन से निस्तारण करने की मांग की है   ।
        कार्यक्रम में तेजेंद्र सिंह बिष्ट एन एस रावत,, बी डी चमोली, बुद्धि सिंह गुसाई, शिव सिंह भंडारी, संपूर्णानंद सेमवाल, जगमोहन सिंह चौहान परमानंद उनियाल, द्वारिका नौटियाल, त्रेपन सिंह, आनंद प्रकाश भटट, बुद्धि सिंह रौथाण आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हिन्दू जनाक्रोश रैली में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोक झोक ,स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिसकर्मी व प्रदर्शनकारी चोटिल

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी