गंगोत्री धाम में स्नान घाटों पर चोरी करने वाले अंतर्राजीय गिरोह के 6 सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़े ,पुलिस टीम को एसपी ने दिया 5 हजार का पुरस्कार।
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी । गंगोत्री धाम में स्नान घाटों सहित आसपास चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले टप्पेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल के सलाखों के पीछे धकेल दिया हे। चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुये पुलिस टीम को 5000 रु0 का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया हे। पुलिस कप्तान सरिता डोबाल ने प्रेसवार्ता कर गंगोत्री धाम में चोरी करने वाले टप्पेबाजों को दबोच कर धाम में हुई विभिन्न चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए बताया कि गौंडा उत्तर-प्रदेश के एक गिरोह को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 01 लाख से अधिक की नकदी बरामद की गयी है। कल खरगोन मध्यप्रदेश निवासी के एक श्रद्धालु वासुदेव ने थाना हर्षिल में एक तहरीर दी , जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि वह अपने परिजनों के साथ चारधाम यात्रा पर आए हैं, गंगोत्री धाम में स्नान के दौरान उनकी पैंट चोरी हो गयी थी जिसमें 1,10,500 रु0 की नकदी, एक मोबाइल फोन, हाथ की घड़ी व दो आधार कार्ड रखे थे , तहरीर के आधार पर थाना हर्षिल मे अज्ञात के विरुद्ध चोरी की धारा 303(2) ...