गंगोत्री धाम में स्नान घाटों पर चोरी करने वाले अंतर्राजीय गिरोह के 6 सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़े ,पुलिस टीम को एसपी ने दिया 5 हजार का पुरस्कार।

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी ।  गंगोत्री धाम में स्नान घाटों सहित  आसपास चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले टप्पेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल के सलाखों के पीछे धकेल दिया हे। चोरी का  खुलासा करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुये पुलिस टीम को 5000 रु0 का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया हे।
      पुलिस कप्तान सरिता डोबाल ने प्रेसवार्ता कर गंगोत्री धाम में चोरी करने वाले टप्पेबाजों को दबोच कर धाम में हुई विभिन्न चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए बताया कि 
  गौंडा उत्तर-प्रदेश के एक गिरोह को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 01 लाख से अधिक की नकदी बरामद की गयी है। कल खरगोन मध्यप्रदेश निवासी के एक श्रद्धालु वासुदेव ने थाना हर्षिल में एक तहरीर दी , जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि वह अपने परिजनों के साथ चारधाम यात्रा पर आए हैं, गंगोत्री धाम में स्नान के दौरान उनकी पैंट चोरी हो गयी थी जिसमें 1,10,500 रु0 की नकदी, एक मोबाइल फोन, हाथ की घड़ी व दो आधार कार्ड रखे थे , तहरीर के आधार पर थाना हर्षिल मे अज्ञात के विरुद्ध चोरी की धारा 303(2) BNS के अंतर्गत मुकदमा दर्ज  कर  थानाध्यक्ष हर्षिल  दीपक रावत के नेतृत्व में खुलासे को लेकर थाना हर्षिल व चौकी गंगोत्री की अलग-2 पुलिस टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा चोरी के मामले मे गहनता से  संदिग्ध व्यक्तियों से पुछताछ तथा सीसीटीवी फुटेजों की मदद से उत्तर-प्रदेश गौंडा के 6 उठाई गिरों दिनेश, रविन्द्र, दयाराम, अनिल, श्यामू व आज्ञाराम को गत रात्रि में हर्षिल बैरियर से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से चोरी की गयी 1 लाख 10 हजार 500 रु0 की धनराशि बरामद हुई हे। पुलिस
पूछताछ के दौरान इस अंतर्राजीय गिरोह के सदस्यों कबूला कि हम सभी लोग आपस मे रिश्तेदार हैं, हम लोग चारधाम यात्रा मे आते हैं तथा जिन धामों मे श्रद्धालुओं द्वारा घाटों मे स्नान करने के लिये अपने कपडे उतारकर रखा जाता है, पहले हम श्रद्धालुओ के सामान की रैकी करते हैं फिर हम लोग लुंगी,चादर फैलाकर उसकी सहायता से श्रद्धालुओं के कपडे, पर्स, बैग आदि की चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है। गंगोत्री मे हमने  चोरी कर अपना काम कर दिया था, अब हम सभी गाडी बुक करवाकर दूसरी जगह पर चोरी करने के लिये रातों-रात भागने की फिराक मे थे तभी हर्षिल बैरियर पर पुलिस द्वारा हमे पकड लिया गया।
चोरी के मामले में पुलिस टप्पेबाजों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा हे। जा रहा है।


गिरफ्तार अभियुक्त-

1- दिनेश कुमार पुत्र स्व0 गंगा प्रसाद निवासी ग्राम दलिपपुरु मनकापुर जिला गौंडा उत्तर-प्रदेश, हाल परमट थाना ग्वालटौली कानपुर उम्र- 36 वर्ष।
2- रविन्द्र कुमार पुत्र रामप्रीत निवासी ग्राम कोल्वा थाना मोतीगडी,गौंडा उत्तर-प्रदेश उम्र- 45 वर्ष।
3- दयाराम पुत्र स्व0 बैकाऊ प्रसाद निवासी ग्राम जुडई पूरवा थाना मनकापुर, गौंडा उत्तर-प्रदेश उम्र- 50 वर्ष।
4- अनिल कुमार पुत्र स्व0 रामलखन निवासी बल्लीपुर हटवा थाना मनकापुर,गौंडा उत्तर-प्रदेश उम्र- 35 वर्ष।
5- श्यामू पुत्र प्यारे लाल निवासी बेनीपुर, थाना मनकापुर गौंडा उत्तर-प्रदेश उम्र- 32 वर्ष ।
6- आज्ञाराम पुत्र स्व0 बैकारु प्रसाद निवासी ग्राम जुडईपूरवा थाना मनकापुर, गौंडा उत्तर-प्रदेश उम्र- 52 वर्ष

पुलिस टीम हर्षिल

1- थानाध्यक्ष हर्षिल श्री दीपक रावत
2- अ0उ0नि0 सुनील तोमर
3- हे0कानि0 विपिन भाटी
4- हे0कानि0 अरविन्द कुमार
5- हे0कानि0 नरेन्द्र उपाध्याय
6- कानि0 सुरेन्द्र रावत
7- कानि0 कुलदीप तोमर

पुलिस टीम गंगोत्री

1- चौकी प्रभारी गंगोत्री श्री प्रमोद उनियाल
2- हे0कानि0 नितिन प्रताप
3- हे0कानि0 विजयपाल
4- कानि0 पंचम राणा
 किया गया।*


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार

भटवाड़ी : भालू के हमले से महिला घायल ,जिला अस्पताल के लिए किया रेफर