विधायक सुरेश चौहान ने मोबाइल बेन को हरि झंडी देकर किया रवाना ,लैब आंन व्हील के जरिये बच्चे सीखेंगे विज्ञान की बारीकियां

राजेश रतूड़ी 
उत्तरकाशी ।   विकासखंड भटवाड़ी के अंतर्गत   पीएम श्री आदर्श इंटर कॉलेज मनेरी में स्कूली  छात्र छात्र छात्राओं ने लैब आंन व्हील  के जरिये बच्चे सीखेंगे विज्ञान की बारीकियां जानी। कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि  विधायक गंगोत्री विधान सभा  सुरेश चौहान व विशिष्ट अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र अमोली  मौजूद रहे।           कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्वलन कर  किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना ,स्वागत गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। विधायक सुरेश चौहान ने
 मोबाइल वाहन  कों  हरी झंडी दिखा कर “ lab on wheel “  कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।  विद्यालय के प्रधानाचार्य  गुलाब सिंह मेहर कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार जताया। यह कार्यक्रम राज्य सरकार की एक महत्वकांक्षी  योजना है।जिसके तहत बच्चे विज्ञान की बारीकियां लैब ऑन व्हील के माध्यम से अपने स्कूल या नजदीकी स्कूल में विशेषज्ञ इग्नेटर जो कि अगत्स्य इंटरनेशनल फाउंडेशन से आये है  से मॉडल के द्वारा हैंडस आन माइंडस आन  विधि से सीख पाएंगे इस कार्यक्रम को यूकास्ट के माध्यम से अगत्स्य इंटरनेशनल फाउंडेशन के द्वारा चलाया जा रहा है । कार्यक्रम के उद्घाटन  के मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी अमोली ने बताया कि किस तरह विज्ञान का स्वरुप नित नित बदल रहा है और हम ए आई से होकर रोबोटिक युग में पहुंच रहे हैँ और विज्ञान कों अब नये तरीके से समझने की आवश्यकता है ।
विधायक  सुरेश चौहान ने विज्ञान कों आने वाले कल के लिए आज की जरूरत बताया और इस तरह के कार्यक्रमों कों प्रोत्साहन देने  का भरोसा दिलाया ।
प्रदेश प्रधान संगठन के अध्यक्ष ग्राम पंचायत मनेरी के  प्रशासक  प्रताप रावत जी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए बहुत जरूरी हैँ ।
जिला विज्ञान समन्वयक व जिला समन्वयक लैब आन व्हील  विनोद घिल्डियल ने कार्यक्रम की रूप रेखा और उद्देश्यों कों स्पस्ट करते हुए विस्तार से जानकारी दी , प्रधानाध्यपक रा. उ. मा. वि. मल्ला श्री कोहली जी ने ऐसे कार्यक्रमो कों आज की जरूरत बताया ।जिला समन्वयक इंस्पायर अवार्ड और जिला समन्वयक लैब आन व्हील  डा 0 राजेश जोशी ने कहा कि वैज्ञानिक  सोच विकसित करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम  अति आवश्यक हैँ तभी स्किल इंडिया का सपना साकार हो सकेगा ।अगत्स्य  इंटरनेशनल फाउंडेशन के इग्नेटर जसपाल राणा व रोशन पंवार ने माडलों कों प्रदर्शित करके बच्चों कों समझाया ।
        इस कार्यक्रम  में  समस्त विद्यालय परिवार पी एम श्री रा आदर्श इण्टर कालेज मनेरी,  पी टी ए अध्यक्ष , नेताला ,कोटधार, व मल्ला के छात्र छात्रा व शिक्षक उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार

भटवाड़ी : भालू के हमले से महिला घायल ,जिला अस्पताल के लिए किया रेफर