सचिव लोक निर्माण विभाग उत्तराखंड शासन डॉ. पंकज पाण्डेय ने गंगोत्री यमुनोत्री यात्रा मार्ग का किया निरीक्षण

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी । सचिव लोक निर्माण विभाग उत्तराखंड शासन डॉ. पंकज पाण्डेय अपने उत्तरकाशी भ्रमण के दौरान उत्तरकाशी स्थित लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह पर प्रेस वार्ता कर  बताया कि उनके द्वारा गंगोत्री धाम और यात्रा मार्ग  पर किए गए कार्यों का निरीक्षण कर समीक्षा की गई।  मार्ग पर सुरक्षा से संबंधित लगभग सभी कार्य कर लिए गए है और जहां कहीं कार्य किया जा रहा है उस कार्य को तीव्र गति से पूरा किया जायेगा। यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुव्यवस्था और सुगमता के लिए सभी प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। बीआरओ द्वारा भी मार्ग पर रिसरफेसिंग और पेचवर्क का कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के कार्य को लेकर कहा कि इसे जल्द ही शुरू किया जाएगा। 5 पैकेज में प्रस्तावित चौड़ीकरण कार्य के 3 पैकेज का फॉरेस्ट क्लियरेंस अंतिम चरण है। उन्होंने सड़क निर्माण में उच्च स्तर की निर्माण सामग्री प्रयोग करने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्य गुणवत्ता पूर्ण किए जाएं। सचिव डॉ पंकज पाण्डेय ने कहा कि आज यमुनोत्री धाम मार्ग किए गए सभी कार्यों का निरीक्षण ओर समीक्षा करेंगे।

             प्रेसवार्ता के दौरान एडीएम पीएल शाह, एसडीएम भटवाड़ी शालिनी नेगी,अधीक्षण अभियंता हरीश पांगती, तहसीलदार भटवाड़ी सुरेश सेमवाल आदि मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार

भटवाड़ी : भालू के हमले से महिला घायल ,जिला अस्पताल के लिए किया रेफर