संदेश

डुण्डा पुलिस ने पकड़ी प्रतिबंधित कांजल कांठ के 597 नग, वन विभाग पर उठे सवाल

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी : एक और जहा डुण्डा पुलिस ने प्रतिबन्धित काजल-काठ की लकड़ी की तस्करी करते हुये एक चालक सहित 2  को पकड़ा है वहीं दूसरी और वन विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े होने लाजमी है जो काम वन विभाग को करना चाहिए था वह पुलिस ने कर दिखाया है |     आपको बतादे डुण्डा पुलिस की टीम ने चौकी डुण्डा बैरियर पर   गोपाल बोहरा पुत्र चन्द्र सिंह बोहरा निवासी ग्राम डोली, चोर थाना कंचनपुर, जिला कंचनपुर, महाकाली नेपाल, हॉल मोजांग, त्यूणी देहरादून, उम्र 39 वर्ष  व  विजय पुत्र प्रेमलाल निवासी नाल्ड, गंगोरी भटवाडी, उत्तरकाशी(वाहन चालक), उम्र 35 वर्ष के पास से   भारी मात्रा में प्रतिबन्धित कांजल कांठ की लकडी पकडी है |   चोकी    प्रभारी डुण्डा  प्रकाश राणा के साथ डुण्डा पुलिस टीम ने बुधवार   प्रातः 6:30 बजे डुण्डा बैरियर पर चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UK 10C 1427(यूटिलिटी) को चैक किया गया तो वाहन सवार गोपाल व विजय(चालक)  द्वारा  कांजल कांठ की प्रतिबन्धित लकडी की तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने  उपरोक्...

भागवत ही मोक्ष का द्वार है : आचार्य कमल नयन बिजल्वाण

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी :  जोशियाड़ा डांग सेरा में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का विधिवत समापन हो गया है श्रीमद् भागवत कथा विगत 1 अक्टूबर 2025 से शुरू हुई थी जिसमें व्यास पीठ पर कथा वक्ता  कमल नयन बिजल्वाण ने श्रीमद्भागवत कथा मैं अपने अमृतवाणी से कथा पंडाल में आए सभी लोगों को कथा का अमृत पान करवाया  कथा के समापन के दौरान सातवें दिन श्रीमद्  कई कथाओं का भक्तों को श्रवण कराया। कथा समापन के दौरान कथा वक्ता  ने कथा पंडाल में बैठे सभी भक्तों को भागवत को अपने जीवन में उतारने की सलाह दी, जिससे सभी लोगों का धर्म की ओर रुझान हो। कथा के अंतिम दिन सुदामा चरित्र के माध्यम से भक्तों के सामने दोस्ती की मिसाल पेश की और समाज में समानता का संदेश दिया। साथ ही भक्तों को बताया कि श्रीमद् भागवत कथा का सात दिनों तक श्रवण करने से जीव का उद्धार हो जाता है तो वहीं इसे कराने वाले भी पुण्य के भागी होते हैं।  कथा में जिला अधिकारी प्रशांत आर्य,सीडीओ एस एल सेमवाल, प्रेस क्लब के पदाधिकारीयो के अलावा किशोर भट्ट,कपिल उपाध्याय,जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान, राज्य मंत्री ...

उत्तरकाशी : निराश्रित महिलाओं के लिए संजीवनी का काम कर रहा है सखी वन स्टॉप सेंटर

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी : उत्तरकाशी का सखी वन स्टॉप सेंटर उन महिलाओं के लिए संजीवनी का काम कर रहा है जिन  महिलाओं के पास शहर मे ना रहने को ठिकाना और ना खाने को पैसा है l             सोमवार को राममेर निवासी रश्मी ( काल्पनिक नाम) एक महिला जिसके साथ उसका छोटा बच्चा बहन और मां जो अपना इलाज करवाने के अलावा अपने पति से पीड़ित होने की शिकायत करने   उत्तरकाशी आई थी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में उक्त महिला के द्वारा अपने पति के उत्पीड़न के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया I अस्पताल में देरी के कारण महिला की बस छूट जाने के कारण उक्त महिला के पास शहर में रहने को कोई ठिकाना नहीं था जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से उक्त महिला को सखी वन स्टॉप सेंटर भेजा गया शाम के समय बारिश तेज होने के कारण उक्त महिला का सखी वन स्टॉप सेंटर तक पहुंचना मुश्किल हो रहा था प्राविधिक कार्यकर्ता के द्वारा सखी वन स्टॉप सेंटर की इंचार्ज शिवानी सेमवाल को जानकारी दी गई तो वह स्वयं गाड़ी लेकर मदद के लिए पहुंची और उक्त महिला, उसके बच्चे,बहन और माता को सुरक्षित सखी वन स...

धराली आपदा के चलते नटीन गाँव मे सादगी से मनाया गया विश्व पर्यटन दिवस

चित्र
गंगोत्री मेल ब्यूरो   उत्तरकाशी  : भटवाड़ी विकासखंड के अंतर्गत पर्यटन गांव नटीन में विश्व पर्यटन दिवस को समूचे उत्तराखंड  व निकटवर्ती ग्राम धराली आपदा के चलते सादगी पुर्ण तरीके से मनाया गया कार्यक्रम के शुभारंभ होने से पहले धराली आपदा में मृतक हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी  गयी इसके पश्चात स्वर्गीय चंदन सिंह राणा के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भी याद कर श्रद्धांजलि दी गयी । कार्यक्रम में क्षेत्र के आराध्य देव सोमेश्वर देवता की देवड़ौली ने  ग्रामीणों को सुख समृद्धि का आशीर्वाद दिया। नटीन में आयोजित कार्यक्रम में पारंपरिक रासौ तांदी नृत्य मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा।  शनिवार को पर्यटन समिति नटीन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उच्च हिमालय क्षेत्र के बुग्यालों से लाए गए दुर्लभ  फूलों को गांव के चौक मैं सजाकर  फेलाया गया  समेश्वर देवता के छूने के बाद इन्हें सभी ग्रामीणों को प्रसाद स्वरूप भेंट किया गया है। इसके बाद ग्रामीणों ने ढोल  दमाऊ  की थाप पर भगवान सोमे...

जोशियाड़ा : भगवती जागरण मे माता के जयकारों के साथ भजन कीर्तन में देर रात तक झूमे श्रद्धालु

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी : व्यापार मंडल जोशियाड़ा के तत्वावधान में नवरात्र के अवसर पर भगवती जागरण का आयोजन किया गया जिसमें सहारनपुर से आई जागरण टीम के भजनों और गायन पर देर रात तक भक्तों ने माता के जयकारों के साथ भजन कीर्तन कर जमकर झूमे  I  व्यापार मंडल  जोशियाड़ा के द्वारा आयोजित भगवती जागरण में बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी ममता पंवार ने शिरकत किया । जागरण की शुरुआत  जोशियाड़ा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के द्वारा भगवती दुर्गा की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलित कर हुआ इसके पश्चात सहारनपुर से आए मिंकल छाबड़ा की टीम ने भगवती के भजनों पर जागरण में भक्तों को देर रात तक घूमने को मजबूर किया जिससे   जोशियाड़ा क्षेत्र का माहौल रात भर भक्ति मय बना रहा | भगवती जागरण में आसपास के क्षेत्र से सैकड़ो की संख्या में भक श्रद्धालु जागरण पंडाल में मौजूद रहे1  जागरण के अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष उत्तम गुसाई, क्षेत्र पंचायत सदस्य शंकर सिंह, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख महेंद्र महर्षि, गिरीश रमोला,जिला व्यापार संघ  ...

सीएचसी पुरोला में विशेषज्ञ चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजित

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी :  सेवा पर्व के अवसर पर "स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहतबृहस्पतिवार को ब्लॉक पुरोला के उपजिला चिकित्सालय में   "वृहद विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन विधायक पुरोला  दुर्गेश्वर लाल व पुरोला नगर पालिका अध्यक्ष बिहारी लाल आदि जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में  किया गया। स्वास्थ्य सेवा पखवाड़े के तहत समाज कल्याण एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आतिथि तक लगभग 310 दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए जा चुके हैं साथ ही दिव्यागजनों को सहायक उपकरण भी बांटे गए।           उपजिला चिकित्सालय पुरोला में आयोजित विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर में जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी व उपजिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा आम जनमानस को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई। शिविर में आए लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सकों ने नेत्र रोग, ई एन टी, हड्डी रोग, मनोचिकित्सक रोग आदि सेवाएं प्रदान करने के साथ ही स्वास्थ्य परामर्श, काउंसलिंग एवं निशुल्क दवाईयां वितरित की गई।  ...

सिविल जज सीनियर डिवीजन जयश्री राणा की अदालत ने वर्तमान ब्लॉक प्रमुख प्रमुख पुरोला निशिता पवार के अधिकारों पर लगाई रोक

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी :  नव निर्वाचित  पुरोला ब्लॉक प्रमुख  निशिता पवार के अधिकारों पर याचिका कर्ता श्रीमती आंचल की पिटीशन पर सुनवाई करते हुए सिविल जज सीनियर डिवीजन जिला न्यायालय उत्तरकाशी  की अदालत ने पूर्ण फैसले तक  रोक  लगाकर सत्ता के गलियारों में हलचल पैदा कर दी है l    जिला न्यायालय उत्तरकाशी में अधिवक्ता बीएस मटूड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को  बताया कि जिला न्यायालय उत्तरकाशी में सिविल जज सीनियर डिवीजन जयश्री राणा की अदालत में चुनाव संबंधी याचिका  की सुनवाई करते हुए ऐतिहासिक फैसला दिया है | उन्होंने बताया कि ब्लॉक प्रमुख का पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित था  जिसमें याचिका कर्ता आंचल के द्वारा रिटर्निंग ऑफिसर पुरोला को 11 अगस्त 2025 को पत्र लिखकर अवगत कराया गया था कि विपक्षी श्रीमती निशिता पवार के सभी दस्तावेज एस टी के बने हैं l नाम में कलमी भूल होने के  कारण रिटर्निंग ऑफिसर ने यह बताया कि जिस नाम पर आवेदन कर्ता आंचल के द्वारा एतराज किया। जा रहा है इस नाम से पुरोला ब्लॉक प्रमुख पद पर कोई ...