उत्तरकाशी : निराश्रित महिलाओं के लिए संजीवनी का काम कर रहा है सखी वन स्टॉप सेंटर

राजेश रतूड़ी
 उत्तरकाशी : उत्तरकाशी का सखी वन स्टॉप सेंटर उन महिलाओं के लिए संजीवनी का काम कर रहा है जिन  महिलाओं के पास शहर मे ना रहने को ठिकाना और ना खाने को पैसा है l
   
        सोमवार को राममेर निवासी रश्मी ( काल्पनिक नाम) एक महिला जिसके साथ उसका छोटा बच्चा बहन और मां जो अपना इलाज करवाने के अलावा अपने पति से पीड़ित होने की शिकायत करने   उत्तरकाशी आई थी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में उक्त महिला के द्वारा अपने पति के उत्पीड़न के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया I अस्पताल में देरी के कारण महिला की बस छूट जाने के कारण उक्त महिला के पास शहर में रहने को कोई ठिकाना नहीं था जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से उक्त महिला को सखी वन स्टॉप सेंटर भेजा गया शाम के समय बारिश तेज होने के कारण उक्त महिला का सखी वन स्टॉप सेंटर तक पहुंचना मुश्किल हो रहा था प्राविधिक कार्यकर्ता के द्वारा सखी वन स्टॉप सेंटर की इंचार्ज शिवानी सेमवाल को जानकारी दी गई तो वह स्वयं गाड़ी लेकर मदद के लिए पहुंची और उक्त महिला, उसके बच्चे,बहन और माता को सुरक्षित सखी वन स्टॉप सेंटर में पहुंच कर  इन्हें खाने और रुकने की सुविधा मुहैया करवाई जिसको लेकर के पीड़ित महिला ने सखी वन स्टॉप सेंटर के सभी कर्मचारियों को मदद करने के लिए धन्यवाद दिया सखी वन स्टॉप  सेंटर की इंचार्ज श्रीमती सेमवाल ने बताया कि उत्तरकाशी जिले की कोई भी पीड़ित महिला महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के द्वारा चलाई जा रही योजना सखी वन स्टॉप सेंटर का अस्थाई तौर पर 5 दिन के लिए  लाभ ले सकती हैं |
 सखी वन स्टॉप सेंटर में उक्त महिला की मदद करने के लिए काउंसलर रीना पवार, कैस वर्कर मंजू रावत आदि मौजूद रहे |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार