विधायक सुरेश चौहान ने मोबाइल बेन को हरि झंडी देकर किया रवाना ,लैब आंन व्हील के जरिये बच्चे सीखेंगे विज्ञान की बारीकियां
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी । विकासखंड भटवाड़ी के अंतर्गत पीएम श्री आदर्श इंटर कॉलेज मनेरी में स्कूली छात्र छात्र छात्राओं ने लैब आंन व्हील के जरिये बच्चे सीखेंगे विज्ञान की बारीकियां जानी। कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि विधायक गंगोत्री विधान सभा सुरेश चौहान व विशिष्ट अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र अमोली मौजूद रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना ,स्वागत गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। विधायक सुरेश चौहान ने मोबाइल वाहन कों हरी झंडी दिखा कर “ lab on wheel “ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य गुलाब सिंह मेहर कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार जताया। यह कार्यक्रम राज्य सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है।जिसके तहत बच्चे विज्ञान की बारीकियां लैब ऑन व्हील के माध्यम से अपने स्कूल या नजदीकी स्कूल में विशेषज्...