संदेश

सुधीश पंवार पहुंचाएंगे कांग्रेस की रीति नीति को उत्तराखंड के हर युवाओं तक , प्रदेश महासचिव नियुक्त

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी।    भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस ने संगठनात्मक मजबूती और युवाओं की भागीदारी को बढ़ाने के उद्देश्य से उत्तराखंड के ऊर्जावान युवा नेता सुधीश पंवार को प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी है।  उनकी नियुक्ति से क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है और इसे युवाओं की राजनीति में नई ऊर्जा का संकेत माना जा रहा है। सुधीश पंवार इससे पहले युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के रूप में भी सफल कार्यकाल निभा चुके हैं। नियुक्ति पर खुशी व्यक्त करते हुए श्री पंवार ने कहा कि "वरिष्ठ नेतृत्व ने जो सम्मान और विश्वास मुझे दिया है, उसके लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। संगठन के लक्ष्यों को पूरा करने और जन-जन तक कांग्रेस की विचारधारा को पहुँचाने के लिए मैं पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करता रहूँगा।"

जिला पंचायत अध्यक्ष उत्तरकाशी, ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी व ब्लॉक प्रमुख डुण्डा के पदो पर केवल एक-एक नामांकन, सबकी जीत तय

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी।     उत्तरकाशी जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष सीट पर केवल एक नामांकन होने से भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश चौहान को जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर काबिज होना तय है वही दूसरी और   विकासखंड  भटवाड़ी व डुंडा मे ब्लॉक प्रमुख पद को लेकर चल रही राजनीतिक सर गर्मियां  लगभग समाप्त होने को है  अब तस्वीर स्पष्ट हो चुकी है।  जहाँ पर भटवाड़ी मे बाड़ागड्डी क्षेत्र के कुरोली गांव से क्षेत्र पंचायत सदस्य ममता पंवार का निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख बनना तय माना जा रहा है। वही ज्येष्ठ उप प्रमुख पद पर मनेरी से क्षेत्र पंचायत सदस्य  मीरा देवी व कनिष्ठ उप प्रमुख पद पर बग्यालगाँव से सदस्य क्षेत्र पंचायत श्री योगेश डंगवाल का एकल नामांकन होने पर उनका भी निर्विरोध बनना तय है।    विकासखंड डुण्डा वहीं  डुंडा विकासखंड में भी ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख, कनिष्ठ उप प्रमुख पदों पर स्क एक  नामांकन ही  हुए है । ब्लॉक प्रमुख पद पर  ठाकुर राजदीप परमार, ज्येष्ठ उप प्रमुख पद पर सरिता देवी व कनिष्ठ उप...

जनसेवा मेरा लक्ष्य, राजनीति केवल नाल्ड कठूड़ की जनता तक पहुँचने का एक माध्यम : दलबीर रावत

चित्र
गंगोत्री मेल ब्यूरो  पत्रकार वार्ता 6169 मतदाताओं वाली वार्ड नंबर 3 सालू सीट पर दलबीर रावत अपनी जीत का दवा पक्का कर रहे हैं उनका कहना है कि नाल्ड कठूड क्षेत्र का उत्तराखंड बनने के 24 साल बाद भी आज भी विकास अवरुद्ध है। इस सीट से जो भी जीत कर जाता है किसी ने भी नाल्ड कढूड़ क्षेत्र का विकास करने के बारे में नहीं सोचा है इस क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं सड़क,शिक्षा,स्वास्थ्य व कनेक्टिविटी से कई गँव अज भी वंचित है । इस बात को लेकर अब क्षेत्र के लोग खूब समझ रहे है इन्ही सभी विकासवादी  सोच को लेकर मे मैदान मे उत्तरा हूँ मुझे पूरा विश्वास है कि नाल्ड कढूड़ की जनता मुझे भारी मतो से जिता कर जिला पंचायत के सदन मे भेजेगी ।  दलवीर रावत ने बताया कि "मैं राजनीति  को मैंने क्षेत्र की जनता की सेवा करने का एक माध्यम चुना है । राजनीति तो केवल वो रास्ता है जिससे मैं आपके दरवाज़े तक न्याय, योजनाएं और उम्मीद पहुंचा सकूं। आज मे प्रबल दावेदार के रूप में उमरा हूँ  जनसंपर्क अभियान लोगों के दिलों को छू रहा है — क्योंकि यह कहानी एक आम इंसान की है, जो अब सबके लिए कुछ खास करना चाहत...

गंगोत्री धाम में दो दिनों से जलापूर्ति ठप्प, बूंद बूंद पानी को तरसे कावड़िये

चित्र
संजय सेमवाल गंगोती धाम ।  विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम में विगत दो दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप्प होने के कारण धाम में रहने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है सुध लेने वाला कोई नहीं है ।      आपको बता दें वर्तमान समय में कावड़ यात्रा जोरों पर चल रही है जिसके चलते सैकड़ो की संख्या में कावड़िए गंगोत्री धाम में जल भरने पहुंच रहे हैं किंतु गंगोत्री धाम मैं पानी की आपूर्ति ठप्प होने के कारण होटल मालिक, ढाबा मालिक तथा गंगोत्री धाम में रहने वाले साधु सन्यासियो के आश्रमों में रहने वाले लोगों को बूंद बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है । गंगोत्री धाम में यात्रा काल शुरू होने से पहले हर वर्ष  जल संस्थान के द्वारा लाखों रुपए की लागत से पेयजल आपूर्ति को लेकर पाइपलाइन बिछायी जाती है तथा पानी की स्टोरेज को लेकर  टैंक भी बनाए जाते हैं। किंतु बरसात आते ही जल संस्थान की  योजनाओं की धरातल पर कैसी स्थिति है इसकी पोल खुल जाती है जल संस्थान विभाग ने गंगोत्री धाम मैं पेयजल आपूर्ति को लेकर कोई ठोस योजना आज तक धरातल पर नहीं उतर पाई है । गंगोत्री धाम ...

विश्व युवा कौशल दिवस पखवाड़े का आयोजन

चित्र
गंगोत्री मेल ब्यूरो   उत्तरकाशी । कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित जन शिक्षण संस्थान उत्तरकाशी के द्वारा विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन किया गया । यह आयोजन  15 जुलाई से 21 जुलाई 2025 तक संस्थान के विभिन्न सेंटरों में मे किया जाएगा इस साप्ताहिक कार्यक्रम में विभिन्न कार्यक्रम के दौरान रैली पेंटिंग डिबेट कार्यक्रम युवाओं के साथ  सेल्फी बूथ युवाओं के कौशल एवं रोजगार को लेकर  कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । संस्थान के निदेशक संदीप गोयल ने  कार्यक्रम मे युवाओं को आत्मनिर्भर बननेके गुर सिखाए कि किस तरह से युवा अपने तथा अन्य लोगों को रोजगार प्रदान कर सकता हैं  साथ ही उन्होंने बताया  कि अपने कौशल को विकसित करने के लिए निरंतर अभ्यास करना चाहिए उन्होंने कहा कि कौशल विकास बदलते कार्य वातावरण के अनुकूल रोजगार क्षमता को बढ़ाने और उनके आजीविका लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण है यह उत्पादकता एवं सामाजिक समावेश को बढ़ावा देने में कौशल विकास की भूमिका पर विशेष बल देता है साथ ही प्रत्येक वर्ष 15 जुलाई को मनाया ...

वार्ड संख्या 13 गमरी मेहर गांव सीट पर जीत को लेकर इंद्रमणि नौटियाल का दावा

चित्र
गंगोत्री मेल ब्यूरो   उत्तरकाशी l उत्तरकाशी जिले की जिला पंचायत सीट वार्ड संख्या 13 गमरी मेहर गांव के ग्रामीणों का कहना है कि यह क्षेत्र अत्यंत पिछड़ा हुआ है यहां का विकास लंबे समय से अवरुद्ध है किसी भी नेता ने इस क्षेत्र के विकास के लिए नहीं सोचा जीतने के बाद जनता की सुध तक नहीं ली किसी ने इस बार क्षेत्र से इंद्रमणि नौटियाल के चुनावी मैदान में उतरने से क्षेत्र के लोगों में विकास को लेकर एक आज जगी है ।        चुनाव चिन्ह आवंटन होते  ही चुनाव प्रचार जोर पकड़ने लगा है वार्ड संख्या 13  इस सीट से युवा उम्मीदवार इंद्रमणि नौटियाल पूर्व में कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक महामंत्री पद पर रहने के अलावा यूकेडी के भी पदाधिकारी रह चुके हैं इसके बाद कांग्रेस पार्टी में  जिला स्तर पर संगठन मंत्री का दायित्व भी निभाया है । संगठन मंत्री और जिला महामंत्री इंद्रमणि नौटियाल छात्र जीवन से ही अपने क्षेत्र के लिए संघर्ष करते रहे हैं पत्रकारो से रूबरू होकर उन्होंने बताया की गवरी क्षेत्र में सड़क निर्माण को लेकर कई बार धरने प्रदर्शन करने के सा...

धराली सीट से उम्मीदवार नीलम चौहान का जनसंपर्क अभियान जोरों पर

चित्र
6601 मतदाताओं वाली वार्ड 1 धारली सीट पर पांच महिला उम्मीदवार मैदान में है । जिनमें से नीलम चौहान भी मैदान में मजबूती से खड़ी है जिन्हें विभिन्न गांवो से अपार जन समर्थन मिल रहा है यह कहना है निवर्तमान ज्येष्ट प्रमुख मनोज रावत का उन्होंने बताया कि श्रीमती  चौहान के पति सुदर्शन चौहान विगत 27 सालों से क्षेत्र में राजनीति कर रहे हैं। जिन्होंने कई जनादोलनो में प्रतिभाग कर क्षेत्र की सेवा की है । उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधान सुदर्शन चौहान धराली सीट से लंबे समय से दावेदारी कर तैयारी कर रहे थे सीट आरक्षित होने के कारण उनके सभी समर्थकों ने इस सीट पर उनकी पत्नी को मैदान में उतरने को कहा है । उनका कहना है कि श्रीमती चौहान को टकनौर क्षेत्र के सभी गांव से अपार समर्थन मिल रहा है जिस कारण इनकी जीत पक्की मानी जा रही है।  बुधवार को श्रीमती चौहान ने भटवाड़ी मुख्यालय में जनसंपर्क कर मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा है इसके अलावा श्रीमती चौहान का जत्था भटवाड़ी के भास्केश्वर महादेव मंदिर की कलश यात्रा में शामिल हुआ मंदिर में पूजा अर्चना की पश्चात भटवाड़ी गांव, बाजार ...