उत्तरकाशी में आयोजित सैनिक दीपावली मेले में स्कूली छात्र-छात्राओं व महिला मंगल दल की प्रस्तुतियां मैं संध्याकालीन कार्यक्रम में समा बांधा
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण संगठन द्वारा आयोजित सैनिक दीपावली मेले मैं स्कूली छात्र छात्रओ की मनमोहक प्रस्तुतियां व महिला मंगल दल की महिलाओं द्वारा प्रस्तुत रासो तांदी नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा सभी ने बेहतर प्रस्तुति देकर मेला पंडाल में बैठे दर्शकों की खूब तालियां बटोरी I
विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण संगठन द्वारा आयोजित सैनिक दीपावली मेले के चौथे दिन बतौर मुख्य अतिथि एडीएम मुक्ता मिश्रा विशिष्ट अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुधा गुप्ता, शांति ठाकुर, शांति गोपाल रावत , प्रेस क्लब के पदाधिकारी, राजस्व विभाग के कर्मचारी गण मौजूद रहे I मेले की संध्याकालीन कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से संध्याकालीन मेले की समा बांध दी वही दूसरी और आसपास के गांव से आई महिला मंगल दल की महिलाओं के द्वारा रसो तांदी नृत्य की प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा कार्यक्रम के समापन पर विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया गया I
कार्यक्रम के दौरान मेला समिति
अध्यक्ष सुवेदार मेजर शूरवीर सिंह,
उपाध्यक्ष सुवेदार भरत सिंह राणा
सचिव आ. ना. सुबेदार जगमोहन सिंह पश्चिमी मह सचिव हवलदार रामेश्वर सिंह गुसांई,कोषाध्यक्ष आ० कप्तान कलम सिंह थाप,सुवेदार हिकमत सिंह राण,हवलदार प्रीतम सिंह रावत , हवलदार गोपेश्वर प्रसाद भट्टर आ० कप्तः (कैशर बन्द रमोल, सुबेदार में पर बलदेल सिंह वर्तवाल, संस्कृति समिति बेदार राम सिंह राणा (फौजी दिदा,, सुवेदार मेजर तेजमल शाह आदि मोजूद रहे I
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें