डीएम प्रशांत आर्य ने हरी झंडी देकर तंबाकू फ्री यूथ कैंपेन 3.0 का किया शुभारंभ
उत्तरकाशी :
विश्व दृष्टि दिवस पर छात्रों से किया संवाद, जागरूकता गोष्ठी आयोजित"*
डीएम प्रशांत आर्य ने तंबाकू फ्री यूथ कैंपेन 3.0 का शुभारंभ कर स्कूली छात्र-छात्राओ की रैली को हरि झंडी देखकर रवाना किया I
सीएमओ कार्यालय परिसर में आयोजित तंबाकू फ्री यूथ कैंपेन 3.0 रैली के दौरान जिलाधिकारी ने छात्रों को कहा कि तंबाकू का सेवन न केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है बल्कि यह समाज के विकास में भी बाधा बनता है। उन्होंने युवाओं से तंबाकू मुक्त जनपद बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान डीएम ने 26वें विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर भी छात्रों के बीच नेत्र स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में विश्व दृष्टि दिवस के तहत जागरूकता गोष्ठी भी आयोजित की गई, जिसमें सीएमओ डॉ बी एस रावत एवं फिजिशियन डॉ प्रखर शर्मा ने नियमित नेत्र जांच और तंबाकू के दुष्प्रभावों पर जानकारी दी। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एस पांगती, विनोद कुमार, कार्यालय के अधिकारी, स्वास्थ्यकर्मी, शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मोजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें