स्व. उम्मेद सिंह राण स्मृतिा क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज़, रौंणी ओनाल गांव ने दर्ज की शानदार जीत

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी (गाजणा) । श्री उम्मेद सिंह राणा की स्मृति में ग्राम पंचायत उडरी में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ हुआ। टूर्नामेंट के दौरस मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य  प्रियंका रावत (न्यूगांव-गाजणा) रही उन्होने रिबन काटकर किया टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किया I
 टूर्नामेंट में विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रताप पंवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजपाल पंवार, पूर्व प्रधान राय सिंह रावत, भागचंद बिष्ट, जयंती लाल, मंदिर समिति के अध्यक्ष लाखी रावत, बचन सिंह रावत एवं नरेश रावत सहित कई गणमान्य व्यक्ति मोजूद थे।
 उद्घाटन के दौरान मुख्य अतिथि श्रीमती रावत ने कहा कि टूर्नामेंट का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करना और ग्राम स्तरीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है। उन्होंने स्व. उम्मेद सिंह राणा को क्षेत्र का गौरव बताते हुए कहा कि उनके जीवन से प्रेरणा लेकर युवाओं को आगे बढ़ने की आवश्यकता है।

उद्घाटन दिवस पर खेले गए पहले मुकाबले में रौंणी ओनाल गांव ने कंडियाल गांव को हराकर शानदार जीत दर्ज की। कंडियाल गांव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। ओनाल गांव की टीम ने उत्कृष्ट बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 138 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। 138 रनों का पीछा करते हुए कंडियाल गांव की टीम 121 रन पर सिमट गई।

 टूर्नामेंट के मैन ऑफ द मैच रहे  अरुण  जिन्होंने 67 नाबाद रन बनाए और 3 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया।

आकर्षक पुरस्कार और अनुशासन पर जोर

टूर्नामेंट के विजेता को ₹51,000 तथा उपविजेता टीम को ₹31,000 का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। आयोजन समिति ने बताया कि टूर्नामेंट के दौरान सुरक्षा, अनुशासन एवं समान अवसरों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
 टूर्नामेंट के दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष धनपाल रावत, उपाध्यक्ष रणजीत पंवार, सचिव त्रिलोक रावत, सह सचिव रमेश रावत, एवं कोषाध्यक्ष किशोर रावत ने कार्यक्रम का संचालन किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार