बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर उत्तरकाशी के समस्त चिकित्सा इकाइयों, स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों व व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान का आगाज़

राजेश रतूड़ी
उत्तरकारी  : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वाधान में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को अल्पाइन पब्लिक स्कूल, तिलोथ उत्तरकाशी में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ नगरपालिका अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान, सीएमओ उत्तरकाशी डॉ. बी एस रावत एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एस पांगती ने किया गया।

 उद्घाटन के अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष एवं अन्य वक्ताओं ने स्कूली छात्रों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, स्वच्छता पर ध्यान देने और नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करवाने को लेकर प्रेरित किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कृमि जनित संक्रमण से बच्चों के स्वास्थ्य, एकाग्रता और पोषण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। कृमि मुक्ति दिवस का उद्देश्य बच्चों को इन बीमारियों से दूर रखकर उनके स्वस्थ विकास को सुनिश्चित करना है। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को कृमि नियंत्रण हेतु एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई। 
इसी क्रम में जनपद के सभी ब्लॉकों के प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीमों तथा  विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य टीमों (RBSK) के माध्यम से यह दिवस मनाया गया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने बच्चों को एलबेंडाजोल की गोली खिलाने के साथ ही हाथ धोने की सही विधि, स्वच्छता, साफ-सफाई तथा पोषण के महत्व की जानकारी दी। इस अवसर पर सभी जगह कार्यक्रम में शिक्षकगण, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, अभिभावक, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि जनपद के *1060* सरकारी स्कूलों, 178 निजी स्कूलों, 1052 आंगनबाड़ी केंद्रों एवं व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों में 1 से 19 वर्ष के 94536 बच्चों को अभियान के दौरान एलबेंडाजोल की गोली खिलाई जानी है। जो बच्चे आज एलबेंडाजोल की गोली खाने से किन्हीं कारणवश वंचित रहेंगे उन्हें मापअप डे 15 अक्टूबर को दवाई खिलाई जाएगी।

अल्पाइन पब्लिक स्कूल में आयोजित राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधक डॉ जया पटेल, शिक्षक सतीश नौटियाल, कोमल कुड़ियाल, अरविंद चौहान एवं स्वास्थ्य विभाग से आर बी एस के मैनेजर मनोज भट्ट व आर के एस के काउंसलर शशिबाला आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार